Divya Khossla On Jigra: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ सिनेमाघरों में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ ने भी दस्तक दी। इस मूवी का निर्देशन वासन बाला ने किया है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ वेदांग रैना भी दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी एक भाई-बहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें देखने को मिलता है कि आलिया अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती हैं। मूवी में एक्ट्रेस का दमदार एक्शन भी देखने को मिला है।
फिल्म की रिलीज के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए वुमन सेंट्रिक सिनेमा के पतन पर बात की थी। अब दिव्या खोसला कुमार आलिया भट्ट पर भड़क गई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो एक्ट्रेस पर फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने तक का आरोप लगा दिया है।
आलिया पर फूटा दिव्या का गुस्सा
दरअसल, हाल ही में दिव्या की टीम ने आलिया पर उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था। दिव्या की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था, जिसमें कहा गया कि आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी पर आधारित है। उन्होंने ‘सावी’ की स्क्रिप्ट चुरा ली है और फिर उसे वासन बाला के साथ बदलाव करके जिगरा बना दी। उनकी लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई।
अब दिव्या खोसला ने फिर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें खाली थिएटर्स दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं ‘जिगरा’ देखने सिटी मॉल पीवीआर गई। थिएटर पूरी तरह खाली था, बल्कि हर जगह सभी थिएटर्स खाली थे। सच में आलिया भट्ट में बहुत जिगरा है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया। मैं हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है। सच कभी झूठ नहीं बोलता, हैप्पी दशहरा।

कंगना ने किया था ये पोस्ट
इससे पहले बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब आप वुमन सेंट्रिक फिल्मों को बर्बाद कर देते हो और सुनिश्चित करते हो कि वो न चलें, वो नहीं चलती हैं जब आप उन्हें बनाते हैं। फिर से पढ़िए। थैंक्स। हालांकि, एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि ये करण और आलिया के लिए था।
जिगरा ने कितना किया कलेक्शन
बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक्टिंग के साथ-साथ आलिया ने करण जौहर के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी किया है।