बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लगभग एक हफ्ते बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। डॉक्टर और परिवार ने बताया कि अभिनेता का आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आगे कोई अटकलबाजी न लगाए और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। वहीं, इंडस्ट्री के कई स्टार्स और फिल्ममेकर उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे, तो कुछ घर गए।

इसके अलावा कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसी बीच अब अभिनेत्री दिव्या दत्ता का एक वीडियो सामने आया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने दिखाया कि मुंबई के ट्रैफिक में फंसी हुई हैं और धर्मेंद्र का गाना ‘पल पल दिल के पास’ सुन रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में दिग्गज अभिनेता के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Updates: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, डॉक्टर ने खुद दिया अभिनेता का हेल्थ अपडेट

दिव्या दत्ता ने शेयर किया वीडियो

दिव्या दत्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिला कि एक्ट्रेस गाड़ी के अंदर हैं और उन्होंने कार से बाहर का नजारा दिखाया। बाहर ट्रैफिक लगा हुआ था और दूसरी तरफ कई लोग नजर आए, जिसमें से कुछ बैडमिंटन खेल रहे थे, तो कुछ बातें करते दिखे।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुंबई की रूह, गुलजार शहर। एक तरफ ट्रैफिक जाम, भागती गाड़ियां और दूसरी तरफ बंद सड़क। बैडमिंटन खेलते यंग लोग, अपने बेटे को गले लगाती एक मां।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “और मैं? अपने खुद के विचारों से थोड़ा अविभूत महसूस कर रही हूं। रेडियो पर धरम जी का गाना रेडियो पर बज रहा है। मैं और वो पंजाब के एक ही कस्बे से हैं… साहनेवाल। उनकी फिल्मों और उनके द्वारा बनाया गया एक बॉन्ड… वह हमारी जिंदगी में रचे-बसे हैं.. हमारे बचपन में… ‘ही-मैन’। जल्दी ठीक हो जाओ धरम जी, आप बहुत कीमती हैं।”

यह भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती