सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में करीब पांच साल रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन अब सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिशा के पिता सतीष सालियान ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जंग छेड़ी है।

सतीष के वकील नीलेश ओझा ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओझा ने कहा कि पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “आज हमने सीपी ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज की है और जेसीपी क्राइम ने इसे स्वीकार कर लिया है…आरोपी आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और उनके बॉडीगार्ड, परमबीर सिंह, सचिन वाजे और रिया चक्रवर्ती सभी इस एफआईआर में आरोपी हैं…”

दिशा के पिता के वकील नीलेश ओझा ने कहा है, “परमबीर सिंह इस मामले को कवरअप करने के मुख्य मास्टरमाइंड थे… उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए झूठ गढ़ा… सभी विवरण एफआईआर में हैं… एनसीबी के जांच पत्र से साबित होता है कि आदित्य ठाकरे एक ड्रग कारोबार में शामिल थे, इस विवरण का उल्लेख इस एफआईआर में किया गया है।”

सेलिब्रिटी और टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान ने कथित तौर पर सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले 8 जून, 2020 की रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

आपको बता दें कि 22 मार्च, 2025 को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की और उसमें कहा कि उन्हें इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है। अब इन सब पर रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एएनआई से बात करते हुए कहा था, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं रिया का सुशांत की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी 27 जुलाई, 2020 को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद जांच शुरू हुई। उनके वकील का पूरा बयान सुनने के लिए यहां क्लिक करें…