दिशा पाटनी बॉलीवुड की मशहूर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती रहती हैं। दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से सुशांत सिंह राजपूत के साथ की थी। इस फिल्म के दिशा के काम की सराहना की गई।

एक्टिंग के अलावा अपने डांस नंबर के कारण भी दिशा ने बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली। दिशा अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वह वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि अभिनेत्री के पिता जगदीश सिंह पाटनी भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं।

बरेली से चुनाव लड़ेंगे जगदीश सिंह

दरअसल एक्ट्रेस के पिता जगदीश सिंह पाटनी यूपी पुलिस में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही पुलिस की सेवाओं से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया था। अब अभिनेत्री के पिता ने बरेली से मेयर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। वह बरेली में सतर्कता विभाग में एक सर्कल अधिकारी के रूप में पिछले कई सालों से तैनात थे।

जगदीश पाटनी खुद इस बात का प्रमोशन कर रहे हैं। उनके होर्डिंग शहर की कई अलग-अलग जगहों पर लगे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा टिकट देने की पेशकश की गई है, लेकिन वह निर्णय लेने से पहले अपने विकल्पों की जांच कर रहे हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

बता दें कि दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था। उनके पिता पुलिस ऑफिसर थे और उनकी बहन एक आर्मी अफसर हैं। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में फिल्म द विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं। इसके अलावा वह पीरियोडिक एक्शन फिल्म ‘सूर्या 42’ में नजर आने वाली हैं।