उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पुश्तैनी घर पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, कुख्यात रोहित गोडारा–गोल्डी बराड़ गैंग ने पहले 11 सितंबर की सुबह दो शूटर भेजे थे।
CCTV फुटेज में दिखा कि सुबह लगभग 4:33 बजे दो बदमाश बाइक से आए और केवल एक राउंड फायरिंग कर लौट गए। जब उन्होंने गैंग लीडर को बताया कि उन्होंने दो राउंड फायर किए हैं, तो गोडारा नाराज हो गया और आदेश दिया कि दूसरे दिन नए शूटर भेजे जाएं। इसके बाद 12 सितंबर को दो नए बदमाश बाइक पर आए और 10-12 राउंड गोलियां चला दीं।
Bigg Boss 19 Live Updates: नेहल और शहबाज़ में हुआ झगड़ा, फूट-फूटकर रोए अमाल मलिक
शूटर्स की पहचान और कार्रवाई
चार में से दो शूटर – रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत, हरियाणा) – 17 सितंबर को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, हरियाणा STF और यूपी STF के संयुक्त एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। बाकी दो शूटर नाबालिग निकले जिन्हें दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ लिया है।
गैंग ने ली जिम्मेदारी
12 सितंबर की दूसरी फायरिंग के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोडारा ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली। उन्होंने दावा किया कि यह हमला दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथित तौर पर प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध आचार्य महाराज का अपमान करने के कारण किया गया।
Jolly LLB 3 Movie Review Live: तरण आदर्श ने ‘जॉली एलएलबी 3’ को दिए 4 स्टार, बताया ‘दमदार’
परिवार का बयान
दिशा और खुशबू के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने मीडिया से कहा – “खुशबू के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हमारा नाम जानबूझकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। हम सनातनी हैं और संत-महात्माओं का सम्मान करते हैं। दो अज्ञात लोगों ने मेरे घर पर गोलियां चलाईं।”
पुलिस की कार्रवाई
यूपी पुलिस ने सभी चार शूटरों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
सीएम योगी ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर बात की थी और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके लिए उन्होंने सीएम का आभार जताया था।