सुपरस्टार रेखा ने भारतीय सिनेमा में अपना बड़ा योगदान दिया है। रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार और क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है, उनका भी इस फिल्म के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था। कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म में उनकी कास्टिंग कैसे हुई थी और इस फिल्म के दौरान रेखा क्या किया करती थीं।

निर्देशक मुजफ्फर अली ने ताज बॉम्बे में एक पत्रिका का कवर देखकर रेखा को मुख्य भूमिका के लिए चुना था। उनकी आंखों ने उन्हें कायल कर दिया था और उन्हें यकीन हो गया था कि रेखा इस उमराव जान के रोल के लिए परफेक्ट हैं। रेखा को जब ये फिल्म ऑफर हुई उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसलिए लिए हां कह दिया, क्योंकि उन्हें कहानी बहुत पसंद आई थी।

फिल्म के सेट पर अमिताभ की मौजूदगी

मुजफ्फर अली ने एनडीटीवी से बातचीत में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन अक्सर उमराव जान के सेट पर आते थे। उन्होंने कहा था, “गाना, ‘जस्तजू जिसकी थी उसको तो ना पाया हमने’ – रेखा पर बिल्कुल फिट बैठता है। वो बहुत ही संवेदनशील महिला थीं… उमराव जान की दिल्ली शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन अक्सर हमारे सेट पर आकर बैठते थे। ये सच है। जब भी वो अमिताभ का जिक्र करतीं, तो हमेशा ‘इनको, इन्हें’ बोलती थीं, जैसे शादीशुदा औरतें बोलती हैं। मुझे लगता है कि वो खुद को शादीशुदा ही मानती थीं। वो शादीशुदा थीं और उनसे प्यार करती थीं।”

यह भी पढ़ें: ‘देखते हैं मैं कब तक आजाद…’, नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई रोक तो सामने आया ये बयान

रेखा पर थे ये आरोप

उस वक्त उन्हें लेकर खबरें थीं किकि रेखा सेट पर घंटों तक गायब रहती थीं क्योंकि वह उस समय किसी सुपरस्टार से मिलने में व्यस्त रहती थीं। मुजफ्फर अली ने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार किया था कि रेखा के इस व्यवहार के कारण शूटिंग में कुछ मुश्किलें भी आई थीं।

यह भी पढ़ें:TGIKS Cast Fees: नेटफ्लिक्स से करोड़ों चार्ज करते हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी लेते हैं मोटी फीस

हालांकि रेखा ने सीधे तौर पर इन आरोपों का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह पूरी शूटिंग के दौरान नींद में चलती रहती थीं और उन्हें सेट के कुछ भी पल याद नहीं हैं। हालांकि, सबसे जरूरी बात ये है कि उन्होंने इस फिल्म में अपने जीवन का बेस्ट प्रदर्शन किया। यही कारण है कि उमराव जान को कई पुरस्कार मिले। यह बॉलीवुड के इतिहास की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।