जहां हर कोई करण जौहर के बच्चों की एक झलक देखने को आतुर है। वहीं हाल ही में करण जौहर ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि वो सही समय आने पर अपने नवजात बच्चों की तस्वीर मीडिया के सामने दिखा देंगे। करण ने कहा- मैं अपने बच्चों की शानदार तस्वीर सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं लेकिन सही समय आने पर। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ऐसा करुंगा। करण के बच्चे इस समय अस्पताल में हैं और उन्हें इस साल के आखिर तक घर लाया जाएगा। इससे पहले कि दुनिया के सामने उनकी पहली झलक आए इससे पहले एक सेलिब्रिटी को उन्हें सबसे पहले देखने का मौका मिला है। यह कोई और नहीं करण जौहर के डायरेक्टर दोस्त अयान मुखर्जी हैं। जी हां, शनिवार 25 मार्च को अयान मुखर्जी अस्पताल में दोनों बच्चों से मिले लेकिन उन्होंने बच्चों को दूर से देखा। यह काफी अच्छी बात है कि करण अपने करीबी दोस्त को अपने बच्चों से मिलवाने के लिए लेकर गए।
करण ने बच्चों के जन्म के बाद डायरेक्शन से एक साल का ब्रेक लिया है। वो अपनी जिंदगी के इस फेज को पूरी तरह से एंज्यॉय करना चाहते हैं। वो अपने बच्चों रुही और यश के बेस्ट पैरेंट बनना चाहते हैं। 7 फरवरी को करण ने अपने ट्विटर पर बच्चों के जन्म के बारे में पूरी दुनिया को बताया था। उन्होंने कहा था- मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं। इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहूंगा। मेरे लिए ये बहुत भावुक पल है। अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।’

करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है, और इनका जन्म मुंबई के अंधेरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है। मालूम हो कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा अबराम भी जून 2013 में इसी अस्पताल में पैदा हुआ था। इसके अलावा 2016 में तुषार कपूर ने भी अविवाहित रहते हुए सरोगेसी से लक्ष्य के जन्म की घोषणा की थी।

करण ने लेटर में लिखा- मैं अपने बच्चों को पालने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। मैं उन्हें ढेर सारा प्यार दूंगा और उनकी खूब देखभाल करूंगा। मेरे लिए अब ये दोनों बच्चे मेरे काम से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैं एक बहुत अच्छी मां बनकर दिखाऊंगा। हालांकि करण ने उस मां को भी नाम नहीं लेते हुए धन्यवाद कहा है जिसने इन दोनों बच्चों को जन्म दिया।