जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। कायरता के साथ किए गए इस हमले को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है। लोग अपने परिजनों के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, काफी पर्यटकों ने छुट्टियां कैंसिल करके घर लौटने का फैसला कर लिया। इसी बीच हमले के एक दिन पहले ही टीवी का फेमस कपल घाटी में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचा था। ये कोई और नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हैं। वो बेटे रुहान के साथ पिछले कई दिनों से वेकेशन इन्जॉय कर रहे थे लेकिन, जब हमले की खबर सामने आई तो उनके फैंस चिंता में आ गए और अब एक्टर की ओर से इस पर अपडेट शेयर किया गया है।
पहलगाम की बसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद और फैंस की चिंता के बीच शोएब इब्राहिम ने खुद और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर अपडेट शेयर किया है। शोएब ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने बताया कि वो सुरक्षित हैं। वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘हाय दोस्तों, आप सभी को हमारी सेफ्टी की चिंता थी। हम सुरक्षित हैं ठीक है। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए। आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया। व्लॉग जल्द आएगा।’
आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पिछले कई दिनों से घाटी में छुट्टियां मना रहे थे। उन्होंने वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें कपल को चिल करते और अपना वेकेशन इन्जॉय करते हुए देखा गया था।

पहलगाम हमले में 28 लोगों की गई जान
अगर पहलगाम के आतंकी हमले की बात की जाए तो ये घटना मंगलवार दोपहर की है। जब टूरिस्ट घाटी में घुड़सवारी और मौज-मस्ती कर रहे थे तो करीब 5 आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 3 मिनट तक फायरिंग की, जिसमें 28 लोगों की जान जाने और करीब 12 लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही है। घटना में ये भी अपडेट सामने आया है कि सैलानियों में केवल पुरुषों को मारा गया है साथ ही मारने से पहले उनका घर्म पूछा गया था। सोशल मीडिया पर कई दयनीय तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।
घटना पर सेलेब्स ने दिए रिएक्शन
पहलगाम की घटना को लेकर अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने भी दुख जताया साथ ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना को ‘भयानक’ बताया और निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हुए लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर भयभीत हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना बहुत गलत है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना।’
वहीं, इस घटना को लेकर सोनू सूद ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम!’ इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी अपना वीडियो शेयर कर इस पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने मोदी सरकार से अनुरोध किया है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाए ताकि वो सात जन्मों तक ऐसे कृत्य करने से डरें।