Dino Morea Mithi River Scam Case: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्टर को अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की है। एक्टर से यह पूछताछ मुंबई के बहुचर्चित मीठी नदी घोटाले को लेकर हुई है। इसमें डिनो और उनके भाई सैंटिनो का नाम भी सामने आया था। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसी मामले में मोरिया सुबह करीब 11 बजे जांच अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।
फोन कॉल की वजह से फंसे डिनो
EOW से जुड़े सूत्रों ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ को बताया है कि डिनो और उनके भाई ने इस केस के मुख्य आरोपी केतन कदम से फोन पर कई बार बातचीत की। इसी बातचीत की वजह से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, क्योंकि EOW यह जानना चाहता है कि आखिर उनके और केतन के बीच क्या बातचीत हुई है।
क्या है मीठी नदी घोटाला?
बता दें कि यह घोटाला मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की एक कंपनी से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी गड़बड़ी हुई। इस घोटाले में चल रही ईओडब्ल्यू की जांच में केतन कदम और जय जोशी मुख्य आरोपी हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
सबूत मिले तो बढ़ सकती है परेशानी
‘राज’ फेम एक्टर डिनो मोरिया से फिलहाल नॉर्मल पूछताछ चल रही है। ऐसा अभी कोई सबूत सामने नहीं आया है, जो एक्टर को सीधे इस घोटाले में दोषी ठहराए, लेकिन अगर इसमें कुछ और अहम खुलासे होते हैं और वह डिनो से किसी भी तरह जुड़े होंगे, तो जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
डिनो का वर्क फ्रंट
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो डिनो आखिरी बार ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए थे। वहीं, अब वह ‘हाउसफुल 5′ में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने “मैं और मिसेज खन्ना’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘राज’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।
भारत की उपलब्धि पर बांग्लादेश के सीवर की तस्वीर शेयर करके फंसी नेहा सिंह राठौर, फूटा लोगों का गुस्सा