Bhojpuri Actor Dinesh Lal Yadav: दुनियाभर में बॉटल कैप चैलेंज चर्चा का विषय बना हुआ है। हॉलीवुड से होते हुए बॉलीवुड और अब यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस चैलेंज की एंट्री हो चुकी है। अक्षय कुमार से प्रेरित होकर भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) ने बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया है। निरहुआ का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन में लिखा-‘अक्षय सर, आपके इस चैलेंज को मैं स्वीकार कर रहा हूं और यकीन मानिए यह किक मैंने आपकी फिल्मों को देखकर सीखी है।’ इसके साथ ही निरहुआ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इस चैलेंज को पूरा करने की चुनौती दी है।

बता दें निरहुआ ऐसे पहले भोजपुरी स्टार हैं जिन्होंने अक्षय कुमार के दिए बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया है। निरहुआ के इस कारनामे की लोग सोशल मीडिया पर काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं भोजपुरी एक्टर और कृष्णा के भाई विनय आनंद ने भी निरहुआ की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा- वाह भाई। इसके साथ ही आइटम नंबर करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सीमा सिंह ने भी उनकी काफी तारीफी की हैं।

बता दें बॉटल कैप चैलेंज को बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने किया था। उन्होंने दूसरे एक्टर्स को भी इस चैलेंज को पूरा करने की चुनौती दी। इसके बाद टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल ने भी इस चैलेंज को पूरा किया वह भी अपने-अपने अंदाज में। टाइगर ने आंखों पर पट्टी बांद तो विद्युत ने तीन बोतलों के साथ इस चैलेंज को पूरा कर एक नया मोड़ दिया था। वहीं निरहुआ के ऐसा करने के बाद अब देखना होगा कि भोजपुरी में कौन से एक्टर्स सबसे पहले इस चैलेंज को पूरा करने की चुनौती स्वीकारतें हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)