उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। रानी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।
एक्ट्रेस के कांग्रेस के जुड़ने पर इंडस्ट्री के कई कलाकार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने रानी को राजनीति ज्वाइन करने पर बधाई दी है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हम एक ही परिवार के सदस्य हैं लेकिन विचारधाराएं अलग-अलग हैं। मेरी विचारधारा जिनसे मिलती है, मैं उनके साथ हूं। जिससे उनकी विचारधारा मिलती है, वो उनके साथ खड़ी हैं। जिसमें कोई बुराई नहीं है।”
आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर के साथ ही राजनीति ज्वाइन की है। एक तरफ कुछ लोग उनके कांग्रेस में शामिल होने से खुश है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। रानी के द्वारा इंस्टाग्राम पर कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी देने के बाद जहां कुछ ने उन्हें बधाई दी। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘डूबती नैया में सवार हो गईं।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बुरी तरह हारने को तैयार रहें।’
बता दें कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटतीं। बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम किया है। वो अपने विपक्षी भाजपा सांसद रवि किशन के साथ भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ के साथ भी उन्होंने काम किया है। ये सभी उनकी विपक्षी पार्टी भाजपा का हिस्सा हैं।