बेटी को जन्म देने की गुडन्यूज इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही हेटर्स का शिकार हुईं डिंपी गांगुली। नवंबर 2015 में रोहित रॉय से शादी करने वाली डिंपी ने 20 जून को एक बेटी को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर हर किसी ने उन्हें बधाई दी। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को डिंपी की यह गुड न्यूज कुछ हजम नहीं हुई। इस खबर ने इंस्टाग्राम पर आते ही हचलच मचा दी। इंस्टाग्राम यूजर्स डिंपी पर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने के आरोप लगाने लगे। डिंपी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के आने की खबर दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस बात की जमकर खिंचाई की गई। शादी के 9 महीने पूरे होने से पहले बच्ची के आने पर लोगों ने डिंपी पर जमकर निशाना साधा। डिंपी पर रोहित को शादी के फंसाने तक के आरोप लगाए गए। लेकिन इस सब के बीच रोहित ने एक पोस्ट कर सबको चुप करा दिया।



सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए रोहित ने कहा कि डिंपी और उनका रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका है। ऐसे में किसी तीसरे को बीच में बोलने का कोई हक नहीं है। अपने वेलविशर्स को थैंक्यू करते हुए रोहित ने बेटी के लिए उनकी ब्लेसिंग्स मांगी।
रोहित के मैसेज से साफ है कि वह अपनी वाइफ के लिए कितने पोजेसिव हैं। वेलडन रोहित…आपने एक अच्छे पति और पिता का फर्ज निभाया है।
Wedding Album के बाद डिंपी गांगुली ने शेयर की बेबी बम्प वाली Photo