Dimple Kapadia Birthday: डिंपल कपाड़िया अपने समय की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक रही हैं और आज 8 जून को वह 68 साल की हो गई हैं। ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। उनकी डेब्यू मूवी कोई और नहीं, बल्कि ‘बॉबी’ थी। इसमें उनकी जोड़ी ऋषि कपूर के साथ देखने को मिली। फिल्म हिट हुई, तो कई अन्य मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया, लेकिन एक्ट्रेस ने तो अपने से 15 साल बड़े अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर इंडस्ट्री से किनारा ही कर लिया।

उस समय के मशहूर स्टार राजेश खन्ना से शादी करने के कुछ साल बाद ही दोनों की शादीशुदा लाइफ में परेशानियां होने लगी। ऐसे में एक्ट्रेस उनसे अलग हो गईं और 11 साल बाद फिर फिल्मों में कमबैक किया और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपनी से छोटी उम्र के हीरो से अफेयर करने को लेकर  भी लाइमलाइट में रहीं। चलिए आज उनके इस खास दिन पर बताते हैं, उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजों के बारे में।

‘लगा सपना था फिर…’, स्टेज 4 कैंसर का पता चलने पर सोनाली बेंद्रे को नहीं हुआ था यकीन, मुश्किल समय में सलमान ने दिया था साथ

ऐसे मिली एक्ट्रेस को ‘बॉबी’

साल 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके किरदारों और गानों को भी काफी पसंद किया गया। बताया जाता है कि राज कपूर कर्जे से उभरने के लिए ‘बॉबी’ बना रहे थे। ऐसे में उन्होंने फिल्म में किसी दूसरे हीरो को लेने की जगह अपने बेटे ऋषि कपूर को ही कास्ट कर लिया था। वहीं, वह चाहते थे कि इसमें एक्ट्रेस का फ्रेश चेहरा हो, तो उन्हें किसी ने डिंपल कापड़िया के बारे में बताया। जब एक्ट्रेस ने इसके लिए स्क्रीन टेस्ट दिया, तो वह उसमें पास हो गई। ऐसे उन्हें ये मूवी मिली।

उसी साल की राजेश खन्ना से शादी

फिल्म हिट हो गई और इसके बाद कई मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया, लेकिन डिंपल ने उसी साल राजेश खन्ना से शादी कर इंडस्ट्री छोड़ दी। हालांकि, उनकी शादीशुदा लाइफ में कुछ समय बाद ही उथल-पुथल मचना शुरू हो गई और लगभग 9 साल साथ रहने के बाद दोनों 1982 में अलग हो गए। हालांकि, उन्होंने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया।

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने फिर से फिल्मों में आने का सोचा और 2 साल बाद पर्दे पर वापसी की। उन्होंने ‘जख्मी शेर’ के साथ वापसी की, जिसमें जितेंद्र नजर आए और यह मूवी हिट हो गई। इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक फिल्में करती गईं और इंडस्ट्री में फिर से अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

सनी देओल पर आया दिल

बताया जाता है कि जब राजेश खन्ना से अनबन के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में फिर से काम करना शुरू किया था, तो उस समय उन्होंने सनी देओल के साथ भी कई फिल्में की। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों का ये रिश्ता 11 साल तक चोरी-छुपे चला था। 

‘उसके साथ बच्चे करना चाहता हूं…’, 29 साल की इस सिंगर को लेकर बोले बादशाह, तारा सुतारिया संग रहे डेटिंग रूमर्स