पर्दे पर सबसे सफल मानी जाने वाली जोड़ी शाहरूख खान और काजोल को एक बार फिर अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ के जरिए दर्शकों के सामने लाने जा रहे निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है कि इस साल क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म प्रदर्शित होगी।

गोवा राज्य फिल्मोत्सव में भाग लेने के लिए शहर आए शेट्टी ने कहा कि इस समय वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि यह पूरी तरह से रोहिट शेट्टी के तरीके की फिल्म है।

हास्य पर आधारित ‘दिलवाले’ फिल्म का निर्माण शेट्टी और शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान कर रही हैं।

PHOTOS:  ‘दिलवाले’ में दिखेगी शाहरूख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी

शाहरूख खान और काजोल के अलावा फिल्म में वरूण धवन और कृति सेनोन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ श्रृंखला के पूर्व की उनकी फिल्मों के जैसे ही इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग गोवा में की जाएगी।

मुंबई में पिछले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है।