बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस साल मेट गाला रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। उन्होंने अपनी शानदार शुरुआत की। फैशन के इस इवेंट में अपने शाही अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया था। ऐसे में अब उन्होंने मेट गाला के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है और कहा कि जब वो ‘सरदारजी 3’ की शूटिंग कर रहे थे तो इस दौरान अपनी वैनिटी वैन में बैठे थे। तभी एक्टर-सिंगर ने पहली बार अपने ‘मेट गाला’ आउटफिट की कल्पना की थी। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। साथ ही दिलजीत ने एक दिलचस्प किस्सा भी बताया कि कैसे ‘कृपाण’ ले जाने में शकीरा ने उनकी मदद की थी।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में मेट गाला से जुड़े एक्सपीरियंस और किस्सा बताया। उन्होंने रेड कार्पेट के समय को याद किया और बताया कि वह इसे अपने साथ नहीं ले जा सकते क्योंकि यह एक हथियार है, लेकिन उन्हें बैकस्टेज तस्वीरें लेने की अनुमति दी गई क्योंकि यह उनके लुक का एक हिस्सा था। कुछ तस्वीरों के लिए पोज़ देने के बाद, दिलजीत ‘कृपाण’ के साथ कार में बैठे और उन्हें बताया गया कि उन्हें रेड कार्पेट पर जाने से पहले इसे किसी और को सौंपना होगा।
‘कृपाण’ को लेकर दिलजीत बताते है, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि आप इसे किसी को सौंप दें, आप इसे रेड कार्पेट पर नहीं ले जा सकते क्योंकि यह एक हथियार है, इसलिए मैंने कहा ठीक है। फिर मैं कार से बाहर निकला और सोचा कि अगर कोई इसे मांगेगा तो मैं इसे दे दूंगा।’ सिंगर ने आगे बताया कि उन्हें इसके बारे में बुरा लग रहा था क्योंकि यह उनके लुक का एक हिस्सा था। लेकिन, चूंकि शकीरा उनसे आगे थीं, जिनकी मदद से वो इसे अंदर ले जा सके।
‘कृपाण’ ले जाने में शकीरा की मदद को लेकर दिलजीत दोसांझ ने आगे बताया, ‘शकीरा मुझसे थोड़ी आगे थीं। उनकी ड्रेस पर बहुत ज़्यादा मेटल था और कोई भी शकीरा के पीछे रेड कार्पेट पर नहीं जाना चाहता था। वह एक बड़ी स्टार हैं क्योंकि जब कोई बड़ी स्टार रेड कार्पेट पर चलती है तो उनके पीछे चलने वाले लोगों को पूरी तरह से अटेंशन नहीं मिल पाती है। मैंने कहा, ठीक है, मैं जाऊंगा। वह मेटल डिटेक्टर से गुजर रही थीं और डिटेक्टर ने बीप करना शुरू कर दिया। मेरे हाथ में कृपाण था और मैं उनके पीछे छिप गया। मैंने एक केप पहना हुआ था और कृपाण उसके अंदर थी। उन्होंने उनकी जांच की और मेरी नहीं।’
मेट गाला में साथ खड़ी रहीं प्रियंका चोपड़ा
इसके साथ ही, दिलजीत दोसांझ ने प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र किया था कि कैसे वो उनके साथ खड़ी रहीं। दिलजीत ने बताया कि रेड कार्पेट पर अंदर जाने के बाद प्रियंका पहले से ही वहां मौजूद थीं और जब एक्टर अकेले बैठे थे तो देसी गर्ल उनके पास आईं। दिलजीत बताते हैं, ‘प्रियंका चोपड़ा आईं और मुझसे कहा, दिलजीत, मैं यहीं बैठी हूं, अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो बस मुझे बुला लेना और मैं तुम्हारे पास आ जाऊंगी। इसलिए जहां भी तुम्हारे अपने लोग होते हैं, वो तुम्हारा साथ देते हैं।’
बहरहाल, दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘सरदारजी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी स्टार्स को कास्ट करने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। FWICE ने भी उनका विरोध किया। उनकी ओर से साफ हिदायत की गई कि अगर ये फिल्म भारत के अलावा भी कहीं रिलीज की गई तो दिलजीत और उनके भारत में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को बैन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सिंगर ने मामले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वो इसे भारत में रिलीज नहीं करेंगे। फिल्म में मेकर्स का पैसा लगा है इसलिए नुकसान से बचने के लिए इसे इंडिया से बाहर ओवरसीज रिलीज किया जाएगा।
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ? टी-सीरीज और जेपी दत्ता को भेजा गया नोटिस