23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त आगाज किया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 32 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने हालिया एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों के शुरुआती आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्म मानी जा रही है।
फिल्म की सफलता के बीच दिलजीत दोसांझ का एक भावुक बयान भी चर्चा में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के दौरान दिलजीत ने 1997 में रिलीज हुई ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ से जुड़ी अपनी एक याद शेयर की। एक्स (X) पर शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत ने बताया कि वह उस समय सिनेमाघर में ‘बॉर्डर’ देखना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण टिकट नहीं खरीद पाए थे।
कभी टिकट के नहीं थे पैसे
दिलजीत ने कहा, “जब पहली बॉर्डर आई थी, तब मेरे आसपास के बहुत से लोग फिल्म देखने गए थे, लेकिन मैं नहीं जा सका क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। घरवालों के पास भी ज्यादा पैसे नहीं थे, तो वे कैसे दे पाते। मुझे फिल्म बहुत देखनी थी। तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन मैं खुद उसी फिल्म का हिस्सा बनूंगा।”
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन ‘धुरंधर’ को पछाड़ा, पार किया 30 करोड़ का आंकड़ा
इसी वीडियो में दिलजीत ने ‘बॉर्डर 2’ में निभाए जा रहे अपने किरदार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के जीवन पर आधारित भूमिका निभा रहे हैं। दिलजीत ने कहा, “निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार बेहद शानदार है। अगर आपने उनके बारे में नहीं पढ़ा है, तो जरूर पढ़िए और उनकी जिंदगी को समझिए।”
गौरतलब है कि पिछले साल ‘बॉर्डर 2’ उस वक्त विवादों में भी आई थी, जब दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पाकिस्तान में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आई थीं, जबकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म संस्थाओं ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा रखा था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Border 1 Box Office Report: 10 करोड़ के बजट में बनी थी 1997 में आई ‘बॉर्डर’, बॉक्स ऑफिस पर कमाये थे कई गुना
हालांकि, इस मामले पर फिल्म के निर्माता और टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार ने साफ किया था कि दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने भारतीय फिल्म संगठनों को आश्वासन दिया था कि इस प्रोजेक्ट के बाद वह दिलजीत के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी और जेपी दत्ता व भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 फिलहाल दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रही है और इसके आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
