Diljit Dosanjh Mumbai Concert Tickets: दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर खूब मशहूर हो गया है। दुनिया भर में  इतिहास रचने के बाद, दिलजीत अब भारत में धमाल मचाने वाले हैं। दिल्ली में अपनी धुनों पर फैंस को नचाने के बाद, जयपुर, हैदराबाद और अहमदाबाद में सफल शो के बाद, दिलजीत 22 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में परफॉर्म करेंगे। इसके बाद दिलजीत पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, मुंबई और फिर आखिर में गुवाहाटी में भी परफॉर्म करने वाले हैं।

दिलजीत के मुंबई वाले फैंस बेसब्री से उनके कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फैंस की बार-बार अपील के बाद आखिरकार दिलजीत ने ऐलान किया कि वह 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे। अभी इसके लिए वेन्यू के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसके बाद नए साल पर वह अपना भारत का दिल-लुमिनाटी टूर गुवाहाटी में खत्म करेंगे।

हालांकि कॉन्सर्ट वेन्यू की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन शुक्रवार, 22 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे टिकट की सेल लाइव हो चुकी है। टूर के आधिकारिक प्रमोटर ZomatoLive ने शाम को आम जनता के लिए बुकिंग खोल दी है। टिकट की कीमतों की भी अब तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चार कैटेगरी में टिकट के बारे में बताया गया है, सिल्वर, गोल्ड, लाउंज और एक फैन पिट। दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर से दिलजीत के बाकी शोज के टिकट अलग-अलग शहरों में 3500-15000 के बीच बिके हैं। मुंबई में भी उनके शोज के टिकट की कीमत इतनी ही होने की उम्मीद है।

शुक्रवार शाम को आम जनता के लिए टिकट लाइव होने से पहले दोपहर 2 से 5 बजे तक तीन घंटे की प्री-सेल विंडो खोली गई। यह विंडो एचएसबीसी कार्ड होल्डर्स के लिए थी। जोमैटो लाइव की वेबसाइट के मुताबिक, सिल्वर और गोल्ड कैटेगरी के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

दिलजीत दोसांझ के दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बीच में ही शो रोकना पड़ा। खबर को पूरा जानने के लिए यहां क्लिक करें…