Diljit Dosanjh Viral Video: दिलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग और एक्टिंग को लेकर फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। उनके चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों भी मौजूद हैं और यही वजह है कि जब भी उनका कोई गाना या फिल्म आती है, तो लोग उसे खूब प्यार देते हैं। इन दिनों उनका दिल-लुमिनाटी टूर काफी चर्चा में बना हुआ है, जो विदेशों में चल रहा है। आए दिन इस टूर से जुड़े उनके अलग-अलग वीडियो सामने आते रहते हैं।

अब एक बार फिर सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर फैंस भी काफी खुश हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में लोगों को पहली बार दिलजीत के परिवार की झलक देखने को मिली है। जी हां, सिंगर ने खुद यूके कॉन्सर्ट में उन्होंने अपनी मां और बहन का इंट्रोडक्शन कराया।

बेटे को देख रो पड़ी मां

आपने देखा होगा कि पंजाबी सिंगर जितनी बात अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर करते हैं, उतना ही चुप वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रहते हैं। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं, जब उन्हें अपने परिवार या परिवार के लोगों के बारे में बात करते हुए देखा गया होगा, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मां और बहन को लोगों से मिलवाया। दिलजीत ने कॉन्सर्ट में अपना गाना रोका और अपनी मां से मिलने स्टेज से नीचे आए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत भीड़ में एक महिला के आगे सिर झुकाते हुए नजर आ रहे हैं और फिर वह उस महिला को गले भी लगाते हैं और कहते हैं कि यह मेरी मां है। इस दौरान उनकी मां इमोशनल हो जाती है। फिर अपनी बहन को लोगों से मिलवाते हैं। यह देख कर उनके फैंस भी काफी क्रेजी हो गए।

विदेश के बाद इंडिया में होगा टूर

बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर अगले महीने से इंडिया में भी शुरू होने वाला है, जिसे लेकर उनके फैंस अभी से काफी उत्साहित हैं। 26 अक्टूबर को पहला टूर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है और इसके बाद देश के दूसरे शहर जैसे मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद में उनका टूर होगा।

शख्स ने फेंका था फोन

कुछ दिनों पहले दिलजीत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां कॉन्सर्ट में किसी ने उनके ऊपर अपना फोन फेंक दिया था। हालांकि, सिंगर ने गुस्सा होने के बजाय बहुत ही अच्छे से सिचुएशन को संभाला और फैन को अपनी जैकेट तक उतार के दे दी। दिलजीत का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था।