दिलजीत दोसांझ ने 2024 में अपार सफलता देखी, ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में दिलजीत का स्टारडम तेजी से बढ़ा। उन्होंने अपने दिल-लुमिनाती टूर और द टुनाइट शो के साथ भारत और इंटरनेशनल लेवल पर ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया। इसके अलावा दिलजीत ने ‘क्रू’ और ‘चमकीला’ जैसी फिल्मों से भी इस साल खूब नाम कमाया। अब उनकी सफलता पर उनकी पहली को-एक्टर का बयान सामने आया है। जिन्होंने बताया है कि दिलजीत ने पहले ही अपने स्टारडम की भविष्यवाणी कर ली थी और उन्होंने भी कहा है कि दिलजीत अब बदल चुके हैं।
दिलजीत का सफर 2003 में उनके डेब्यू एल्बम ‘इश्क दा उदय आदा’ से शुरू हुआ था और उन्होंने 2010 की फिल्म ‘मेल करादे रब्बा’ में बतौर लीड एक्टर काम करना शुरू किया। मगर इससे पहले दिलजीत ‘द लायन ऑफ पंजाब’ में काम कर चुके थे, मगर फिल्म 2011 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ जिविधा शर्मा थीं और लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दिलजीत के बारे में ढेर सारी बातें की।
जिविधा ने याद किया कि कैसे दिलजीत ने खुद को मुंबई के सबसे बड़े होर्डिंग बोर्ड पर देखा था और वो खुश हो गए थे। जिविधा ने कहा, “मुझे उनके साथ काम करना याद है। अब वह एक बदले हुए इंसान हैं। इतने सालों के अनुभव ने उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति बना दिया है। आज उन्होंने अपनी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया है, वो काबिले तारीफ है और उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि भगवान का आशीर्वाद उनपर है।”
जिविधा ने दिलजीत की मेहनत और लगन के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे वो रात में स्टेज शो करते थे और फिर भी सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए समय पर पहुंचते थे। जिविधा ने बताया कि भले ही वो दिलजीत की पहली फिल्म थी, लेकिन वो इससे पहले ही एक मशहूर सिंगर थे। लोग उन्हें उनके गानों के लिए जानते थे। उनका कहना है कि पंजाबी इंडस्ट्री में सिंगर्स को लीड एक्टर बनाने का चलन है, इसी तरह दिलजीत को भी फिल्में मिलीं।
जिविधा ने कहा, “वो सुबह हमारे साथ फिल्म की शूटिंग करते थे और रात को स्टेज शो करने के लिए भागते थे। ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते थे, कभी-कभी सुबह तक चलते थे, फिर भी वो हमेशा फ्रेश दिखते थे और शूटिंग के लिए समय पर पहुंचते थे।” एक्ट्रेस ने कहा कि वो उनसे पूछती थीं, वो ये सब कैसे कर रहे हैं? ये इंसान के लिए संभव नहीं है, उनकी इस मेहनत के कारण ही वो आज सफल हैं।
दिलजीत को पता था बनेंगे स्टार
जिविधा ने याद किया कि कैसे दिलजीत ने कहा था कि वो भी एक दिन बड़े से बोर्ड पर होंगे। उन्होंने कहा, “एक बार हम मुंबई में कहीं ट्रेवल कर रहे थे, मुझे लगता हैअंधेरी वेस्ट की तरफ। वहां, हमने एक फिल्म का एक बड़ा सा होर्डिंग बोर्ड देखा। इसे देखते हुए, बहुत मासूमियत से लेकिन आत्मविश्वास से दिलजीत ने कहा, ‘एक दिन, मैं होर्डिंग पर दिखूंगा।’ और सालों बाद, वो वहां था।”