दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट कर रहे हैं और लोग उन्हें देखने के लिए महंगे महंगे टिकट्स खरीद रहे हैं। दिल-लुमिनाती टूर के नाम से दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु समेत कई शहरों में शो किया, हाल ही में सिंगर ने चंडीगढ़ में शो किया जहां की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। दिलजीत के चमकीला निर्देशक इम्तियाज अली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ क्लिप साझा कीं, जिसमें दिखाया गया कि कैसे गायक ने चमकीला पल को फिर से बनाया। मगर इस कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस हैरान रह गए। दिलजीत ने कहा कि वो अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे।
क्यों भारत में आगे कॉन्सर्ट नहीं करना चाहते हैं दिलजीत दोसांझ?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ‘मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। ये (कॉन्सर्ट) एक बड़ा राजस्व उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है और इससे कई लोगों को काम मिलता है। कृपया इस फील्ड पर भी ध्यान दें।’
ऐसा स्टेज चाहते हैं दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो जिससे भीड़ चारों तरफ हो और कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस बेहतरीन हो। जब तक इस स्थिति में सुधार नहीं होता मैं यहां शो नहीं करूंगा। हमें परेशान करने की बजाय इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करिए।
Bigg Boss 18: तजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर से हुए बाहर, कभी कहा था ‘हर नेता फेम का भूखा’
टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर भी दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
कॉन्सर्ट्स के टिकट्स के ऊंचे दाम की वजह से दिलजीत दोसांझ की कई बार आलोचना हुई। वहीं उनके कॉन्सर्ट की टिकट्स की ब्लैक मार्केटिंग भी खूब हुई। सिंगर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो टिकट्स की ब्लैक मार्केटिंग से निराश हैं लेकिन लोग इसके लिए उनपर सवाल उठा रहे हैं। दिलजीत ने कहा कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों से उनका कोई लेना देना नहीं है। सिंगर ने कहा कि अगर इस तरह से टिकट बेचे जा रहे हैं तो एक आर्टिस्ट कुछ नहीं कर सकता है।
पंजाब की स्पेलिंग गलत लिखने पर ट्रोल करने वालों को दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ के अपने कॉन्सर्ट के बारे में ट्वीट करते वक्त पंजाब की स्पेलिंग Punjab की जगह Panjab लिख दी थी। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था, अब सिंगर ने ट्वीट करके उसका जवाब भी दिया है। एक्टर ने लिखा है कि चाहे Punjab लिखो या Panjab रहेगा तो वो पंजाब ही, जिसका अर्थ है पांच नदियां। दिलजीत ने कहा कि वो आगे से पंजाबी में ही लिखेंगे, इंग्लिश में नहीं लिखेंगे।
दिलजीत के शो से पहले, चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (CCPCR) ने एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें उन्हें अपने लाइव परफॉरमेंस के दौरान शराब-थीम वाले गाने बजाने से बचने का आग्रह किया गया था और इसमें विशेष रूप से पटियाला पैग, 5 तारा और केस जैसे गानों का संदर्भ दिया गया था।
दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 19 दिसंबर को मुंबई और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।