बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉलीवुड में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से जाने जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद से फैंस में शोक ही लहर दौड़ गई है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लेजेंड दिलीप कुमार को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। तो वहीं सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के चाहने वाले लगातार उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के भी एक के बाद एक ट्वीट सामने आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिलीप कुमार के निधन की जानकारी के बाद लेजेंड एक्टर के लिए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- ‘दिलीप कुमार जी को सिनेमैटिक लेजेंड के तौर पर याद किया जाता रहेगा। वह अद्वितीय थे जिसकी वजह से ऑडियंस उनसे आकर्षित होती थी। वहीं एख के बाद एक पीढ़ी भी उन्हें पसंद करती रही। उनका यूं चले जाना हमारे कल्चर के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। दिलीप कुमार जी के परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करे।’

द फैमिली मैन एक्टर मनोज बाजपेयी ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा- ‘आप जैसा कोई नहीं हो सकता। आपका सफर बहुत ही शानदार रहा। सादर नमन।’

तो वहीं कवि कुमार विश्वास बोले- ‘आज़ादी के बाद के भारत की आत्मा को रेशा-रेशा आत्मसात् करके जीने वाले, सार्वकालिक महान अभिनेता, उर्दू अदब के जानकार संरक्षक, संजीदा-शालीन #DilipKumar साहब ईश्वरीय-रंगसभा की शोभा बन गए। नायक आएंगे-जाएंगे पर दिलीप साहब जैसा गाम्भीर्य व सहज महानता दोबारा न दिखेगी।’

शशि थरूर ने दिलीप कुमार को लेकर कहा- ‘अमर कभी नहीं मरते। जैसा कि टैगोर ने लिखा है, “मृत्यु प्रकाश को बुझाना नहीं है; वह तो केवल दीया बुझा रहा है, क्योंकि भोर हो चुकी है।” #दिलीपकुमार के काम में निखार आता है।’ सनी देओल ने लिखा- एक युग का अंत, दिलीप साहब आपकी कमी हमेशा खलेगी।

महानायक अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा-‘अपने आप में एक संस्थान थे दिलीप कुमार, वो चले गए। जब जब हिंदी सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, दिलीप कुमार साहब का नाम सबसे पहले आएगा। सबसे बाद में आएगा। मेरी दुआ है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति मिले।’