शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सभी को बेहद पसंद है। इस शो ने पिछले 13 सालों से दर्शकों का दिल खोलकर मनोरंजन किया है। शो के किरदार जेठालाल, दयाबेन, चंपकलाल, तप्पू, बबिता जी हो या फिर बाघा सभी को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला है। शो के सबसे फेवरेट और मुख्य किरदार दयाबेन और जेठालाल की तो बात ही अलग है। उनकी कॉमेडी देख सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते। साथ ही दोनों की केमेस्ट्री के तो क्या ही कहने। भले ही दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से दूर हो लेकिन दर्शक उन्हें बहुत याद करते हैं और शो में उनकी वापसी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जाहिर है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार सालों से दिशा वकानी ने निभाया है लेकिन कुछ साल पहले दिशा ने शो को अलविदा कह दिया था। दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद उन्हें दर्शक काफी मिस करते हैं। अभी तक दयाबेन के किरदार के लिए किसी और को साइन नहीं किया गया है, मेकर्स भी उनकी वापसी का ही इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सबके प्यारे जेठालाल और दयाबेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों को रोमांटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें, जेठालाल और दयाबेन का ये पुराना वीडियो है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप जोशी और दिशा वकानी शाहरुख खान के फेमस सॉन्ग ‘एक दिन आप हमकों यू मिल जाएंगे’ पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं। दरअसल ये उनका एक रिहर्सल डांस वीडियो है। लेकिन दयाबेन और जेठालाल का अंदाज और रोमांटिक डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

दोनों का रोमांटिक डांस देखकर फैन्स दया और जेठालाल को फिर से साथ देखने के लिए बेताब हो गए हैं और कमेंट कर फैन्स दिशा को वापसी करने के लिए कह रहे हैं। दयाबेन के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘दया भाभी जल्दी शो में वापस आ जाओ’। वहीं उनके दूसरे फैन ने लिखा है ‘आप दोनों को बहुत मिस करते हैं हम’।

गौरतलब है मीडिया में दिलीप जोशी के भी शो छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन दिलीप जोशी ने साफ करते हुए कहा था कि वो फिलहाल कही नहीं जा रहे हैं। दिलीप जोशी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने शो को लेकर कहा था कि ‘शो अच्छा चल रहा है। वो इस शो को बहुत इंजॉय कर रहे हैं और उनका मन अभी कही जाने का नहीं है। जिस दिन उनको लगेगा की वो शो को इंजॉय नहीं कर रहे हैं, तब तुरंत शो छोड़ देंगे।