शाहिद का संकट
शाहिद कपूर को उम्मीद है साल के आखिरी दिन आखिरी बाल पर छक्का मार कर वह दो उंगलियां दिखाकर जीत का जश्न मनाएंगे। उनकी फिल्म ‘जर्सी’ साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, जो दक्षिण भारत की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। ‘जर्सी’ को चलने के लिए एक हफ्ते का मौका ही मिलेगा, क्योंकि इसके अगले हफ्ते ‘बाहुबली’ फेम राजमौलि की ‘आरआरआर’ सिनेमाघरों में लग जाएगी। मगर शाहिद का संकट यहीं खत्म नहीं है। ‘जर्सी’ से एक सप्ताह पहले यानी आज से विश्वकप क्रिकेट पर बनी ‘83’ रिलीज हो रही है। अगर यह चल पड़ी तो शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ का कारोबार प्रभावित करेगी। शाहिद की पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने टिकट खिड़की पर पौने चार सौ करोड़ से ज्यादा का धंधा किया था। इसलिए उन्हें लग रहा इस बार भी वह साल के आखिरी दिन छक्का मारेंगे।
ऐश्वर्या की दोहरी भूमिका
पांच सालों से किसी बड़ी सफल फिल्म की ऐश्वर्या की तलाश मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘पोन्निइन सेल्वन’ से पूरी हो सकती है। इस फिल्म में ऐश्वर्या दोहरी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है, इसलिए समझा जा सकता है कि चोल राजाओं के दौर की यह कहानी परदे पर कितनी भव्यता के साथ पेश की जाएगी। बालीवुड में किसी भी कलाकार या फिल्मकार की साख उसकी पिछली रिलीज फिल्म के आधार पर लगाई जाती है। इस लिहाज से ऐश्वर्या की पिछली रिलीज फिल्म अनिल कपूर के साथ ‘फन्ने खां’ थी, जो अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी। निजी जिंदगी में भी उन्हें पनामा पेपर मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने से झटका लगा है। हालांकि अभी तक ‘पोन्निइन सेल्वन’ की रिलीज तारीख की घोषणा तक नहीं हुई है। यानी ऐश्वर्या को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
मिठुन की फाइल
मिठुन चक्रवर्ती की करियर फाइल अद््भुत है। 45 साल काम करने के बावजूद वे न सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं बल्कि कलर्स, स्टार टीवी, सोनी टीवी, जी टीवी के शो में नजर आते हैं। अगले साल गणतंत्र दिवस पर मिठुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की प्रमुख भूमिकाओं वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने जा रही है, जो कश्मीरी पंडितों को केंद्र में रखकर चलती है। दूसरी ओर मिठुन को राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म ‘बैड बाय’ में अतिथि भूमिका दी है। इस फिल्म में मिठुन के बेटे नमाशी और ‘बैड बाय’ के निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन की प्रमुख भूमिकाएं हैं। एक फिल्म ‘भूतियापा’ में भी वह काम कर रहे हैं। ‘डांस प्लस’, ‘द ड्रामा कंपनी’, ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे टीवी शोज में दिखाई देने वाले मिठुन अगले साल कलर्स टीवी के शो ‘हुनरबाज : देश की शान’ में दिखाई देंगे।