धनुष का अलगाव
फिल्म वालों में शादी और अलगाव बहुत ही सामान्य बात है। वे इसे उतनी गंभीरता से नहीं लेते, जितने उनके प्रशंसक। इसलिए आमिर खान और किरण राव के तलाक पर सोशल मीडिया में खूब टिप्पणी हुई। इतनी ज्यादा टिप्पणियां इतनी ज्यादा और तल्ख थीं कि खान को आगे आकर कहना पड़ा कि लोग उनकी निजता का सम्मान करें। हालात तब सामान्य हुए जब किरण राव की नई फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करते नजर आए। ताजा मामला धनुष और एश्वया (रजनीकांत की बेटी) का है। दोनों ने बीते दिनों अपने अलगाव की घोषणा की, तो धनुष के प्रशंसकों को धक्का लगा। दोनों ने घोषणा करते हुए कहा कि उनका 18 साल का साथ रहा है और अब वे अलग हो रहे हैं। दोनों ने मीडिया से अपील की उनकी निजता का सम्मान किया जाए। इससे पहले अभिनेत्री सामंथा रुथ और प्रभु भी अपने अलगाव की घोषणा कर चुके हैं।
मलाइका का इंतजार
मणिरत्नम की दिल से के गाने छैयां छैयां… से बालीवुड फिल्मों में अपना सफर शुरू करने वाली मलाइका अरोड़ा खासतौर पर अपने आइटम डांस के लिए जानी जाती रही हैं। फिल्मों में उनका पिछला लोकिप्रय डांस मुन्नी बदनाम हुई 2010 में आया था। उनकी पिछली रिलीज फिल्म विशाल भारद्वाज की पटाखा थी। तीन सालों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। सोनी टीवी पर इंडियाज बेस्ट डांसर शो में जज के तौर पर सक्रिय रहीं मलाइका अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर के साथ अपनी करीबी के कारण चर्चा में तो हैं लेकिन फिल्मों में उनकी सक्रियता मंद पड़ गई है। कभी मीडिया मलाइका के जिम से निकलने या अर्जुन के साथ की तसवीरों की चर्चा करता है तो कभी दोनों के संभावित अलगाव की खबरें भर छापता है। मलाइका के प्रशंसकों को उनके गाने का इंतजार है मगर मलाइका के पास इन दिनों कोई नई फिल्म नहीं हैं। इसलिए उनके प्रशंसकों का इंतजार कितना लंबा चलेगा, कहा नहीं जा सकता।।
कहां फिट हों शाहिद
बीते साल 31 दिसंबर को शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज होने जा रही थी, मगर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद इसका प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। शाहिद कपूर का कद उनकी 2019 में रिलीज फिल्म कबीर सिंह की कामयाबी के बाद बढ़ गया था क्योंकि साठ करोड़ लागत की इस फिल्म ने पौने चार सौ करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से जर्सी की रिलीज में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी थी। मगर कोरोना के कारण रिलीज नहीं हो सकी फिल्मों का ढेर इतना बढ़ गया है कि जर्सी रिलीज के लिए आसानी से उचित तारीख नहीं दिखाई दे रही है। दूसरी ओर अभी तक कोरोना के चलते फिल्मों के वितरक और प्रदर्शक निश्ंिचत नहीं हो पा रहे हैं। इस चक्कर में जर्सी कब रिलीज होगी, कहा नहीं जा सकता। लिहाजा शाहिद कपूर सब कुछ भूलकर अपनी ब्लडी डैडी और बुल जैसी दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।