आमिर फिर बढ़े आगे

जिस फिल्म की भारत के सौ से ज्यादा स्थानों पर जाकर शूटिंग की गई हो, उसके बनने में समय तो लगेगा ही। लिहाजा ‘लाल सिंह चड्ढा’ घोषणा के बावजूद वैशाखी यानी 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। अब यह 11 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी। नवंबर 2019 में चंडीगढ़ में 21 दिन की शूटिंग के साथ फिल्म शुरू हुई थी। फिर दिसंबर 2019 में कोलकाता, केरल में फिल्म की शूटिंग की। तीसरा शेड्यूल गोवा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में लगा। फरवरी, मार्च 2020 में आमिर फिर पंजाब शूटिंग के लिए गए। भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में तकरार बढ़ी तो आमिर को लद्दाख शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा, जो जुलाई 2021 में पूरा हुआ। लद्दाख में युद्ध के दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। कोरोना काल में दिल्ली-मुंबई, नोएडा के बाद श्रीनगर में शूटिंग की। सितंबर 2021 में शूटिंग खत्म हुई। तब से इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह फिल्म हालीवुड की फिल्म ‘फारेस्ट गंप’ की रीमेक है।

करीना का इंतजार

‘लाल सिंह चड्ढा’ परदे पर उतरें तो करीना कपूर अपने प्रशंसकों तक पहुंचे। मगर करीना कपूर का इंतजार है कि बढ़ता ही जा रहा है। ‘3 ईडियट’ और ‘तलाश’ ने करीना-आमिर की जोड़ी को लोकप्रिय बना दिया है। अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जांच होगी कि यह जोड़ी कितनी लोकप्रिय है। मगर आमिर खान फिल्म का प्रदर्शन लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म (जो 14 अप्रैल को बैशाखी पर रिलीज होने जा रही थी और जिसको लेकर आमिर कह रहे थे कि अब रिलीज की डेट किसी भी सूरत में आगे नहीं बढ़ेगी) फिर आगे बढ़ गई है। करीना की पिछली रिलीज फिल्म करण जौहर की अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ थी। हालांकि 2020 में करीना ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नैना कोहली के रूप में झलक दिखा चुकी हैं। 2021 में दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना परिवार में व्यस्त हैं। बहरहाल, प्रशंसकों को 11 अगस्त तक इंतजार करना होगा करीना-आमिर की जोड़ी वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखने के लिए।

वैशाखी शाहिद की हुईं

आमिर खान ने जैसे ही 14 अप्रैल को रिलीज होनेवाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रदर्शन 11 अगस्त को किया, शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ के निर्माता ने बिना देर किए वैशाखी की खाली हुई तारीख को ‘जर्सी’ लगाने की घोषणा कर दी। यह अजीब संयोग की बात है कि पिछले साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रदर्शन तय हुआ था, तब उसके सामने शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ लगी थी। यानी दोनों फिल्में एक ही दिन साथ रिलीज होने वाली थीं। मगर दोनों को ही खानाबदोशों की तरह ठिकाने बदलने पड़े हैं। क्रिसमस से हटने के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ तो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगने जा रही थी, मगर ‘जर्सी’ के निर्माता को ढंग की खाली तारीख नहीं मिल पा रही थी। इसलिए जब आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ आगे बढ़ाई तो बिना देर किए 14 अप्रैल को शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ उस जगह पर फिट हो गई। ‘जर्सी’ के बाद शाहिद की ‘बुल’ और ‘ब्लडी डैडी’ रिलीज होंगी।
जो अभी बन रही हैं।