प्रियंका चोपड़ा का सपना

शोहरत की बुलंदियां चूमने वाली कोई फिल्म अभिनेत्री अचानक शादी कर ले और उसे ऐसी जगह जाना पड़े जहां लोग उसे बिलकुल नहीं जानते हों। ऐसी स्थिति में क्या होगा? इस पर प्रियंका चोपड़ा ने एबीसी के लिए इस लाइन पर हास्य धारावाहिक तैयार करने की कोशिश की थी, मगर मामला जमा नहीं। जिस लोकप्रिय अभिनेत्री के जीवन को आधी हकीकत आधा फसाना के साथ पेश किया जाना था, वह थीं माधुरी दीक्षित, जो शादी करने के बाद अमेरिका के डेनवर में जा बसी थीं।

उनके जीवन से प्रभावित होकर बनने वाली यह टीवी सीरीज अब आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले ही बंद होने की बात प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित दोनों ने कही है। माधुरी ने स्पष्ट किया है कि यह धारावाहिक पूरी तरह उनके जीवन पर नहीं बनने वाला था, इसमें उनके जीवन की झलक भर दिखनी थी, मगर अब इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है। हालीवुड में व्यस्त प्रियंका चोपड़ा का माधुरी को अपनी कंपनी की सीरीज में लाने का सपना फिलहाल सपना ही है।

ब्रह्मास्त्र’ में उलझे रणबीर

कुछ फिल्में बनने में इतना समय ले लेती हैं और कलाकार उनमें ऐसे उलझ जाते हैं कि उनकी डेट डायरी अस्तव्यस्त हो जाती है। इससे उनकी फिल्मों के निर्माताओं के सामने समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। उनके बिजनेस मैनेजर समझ नहीं पाते हैं कि तारीखों का तालमेल किस तरह करें। ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर रणबीर कपूर के साथ भी यही हो रहा है। ‘ब्रह्मास्त्र’ अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी सुपर हीरो फिल्म है। 300 करोड़ की यह फिल्म स्टेंडर्ड फार्मेट 3डी और आइमैक्स 3डी में भी रिलीज हो रही है।

ढेर सारे स्पेशल इफेक्ट्स के सीन हैं। इसकी शूटिंग बुलगारिया में फरवरी 2018 में शुरू हुई थी। रणबीर इसमें ऐसे उलझे हैं कि दूसरी फिल्मों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि इसे नौ सितंबर को रिलीज किया जाना है। इस कारण संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ लटकी पड़ी है। फिल्म के बाकी कलाकारों की तारीखें हैं मगर उन्हें रणबीर की तारीखें मैच नहीं होने के कारण खाली बैठना पड़ रहा है। फिल्म में बाबी देओल की भी अहम भूमिका है।

ओटीटी के बाबी

जिस तरह से मनोज बाजपेयी के करिअर को ओटीटी चैनलों ने एक नया मोड़ दिया और उन्हें छोटे परदे पर सक्रिय कर दिया, कुछ वैसा ही ओटीटी चैनलों के कारण बाबी देओल के करिअर में हुआ है। 2020 में नौ-नौ कड़ियों वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने बाबी देओल को अच्छी सफलता दिलाई और बाबी देओल छोटे परदे पर सक्रिय हो गए जिन्हें ‘यमला पगला दीवाना2’ रिलीज के बाद पांच सालों तक इंतजार करना पड़ा था। आज उनकी नई फिल्म ‘लव होस्टल’ जी5 पर रिलीज हो रही है, जिसकी निर्माता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं।

यह अहमद शौकीन (विक्रांत मैसी) और ज्योति दिलावर (सान्या मल्होत्रा) की प्रेम कहानी है। दोनों गुपचुप शादी कर लेते हैं ताकि कोई विवाद खड़ा न हो। मगर उनके रास्ते का रोड़ा बनता है विराज सिंह डागर (बाबी देओल)। ‘आश्रम’ के बाद ‘लव होस्टल’ में नकारात्मक भूमिकाएं करने के बाद लगता है बाबी देओल को निर्माता ओटीटी पर खलनायक बनाकर ही रहेंगे।