Boney Kapoor Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। बड़े-बड़े एक्टर उनके साथ काम करने का सपना रखते हैं। वह अक्सर कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बोनी आज भले ही एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर हो, लेकिन कभी वह कैमरे के पीछे नहीं बल्कि, आगे आकर काम करना चाहते थे और एक्टर बनना चाहते थे।
बोनी कपूर आज 11 नवंबर को 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों उनका हीरो बनने का सपना पूरा नहीं हो सका और उनके छोटे दोनों भाइयों ने फिल्मों में काम किया और अब उनके बच्चे इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।
भाई की वजह से नहीं बने हीरो
कपूर परिवार में बहुत सारे एक्टर हैं। बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर, संजय कपूर एक्टर रहे हैं। इसके बाद उनके बच्चे अर्जुन कपूर, और जाह्नवी ने भी फिल्मों में एंट्री ली। इनके बाद खुशी कपूर भी अब अपना डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि, कभी खुद निर्माता भी एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपने भाई की वजह से पीछे हटना पड़ा। इसका खुलासा खुद बोनी कपूर ने किया था।
1999 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बोनी ने हीरो बनने की अपनी दबी इच्छा को शेयर किया था। जब उनसे पूछा गया कि वह हीरो क्यों नहीं बने, तो उन्होंने कहा था कि हीरो बनने का मेरा थोड़ा-थोड़ा मन था, लेकिन पक्का इरादा नहीं किया था। वहीं, अनिल का ख्याल हीरो बनने का मुझसे ज्यादा था, तो मुझे बैकसीट लेनी पड़ी। क्योंकि उसका सपना पूरा करने के लिए किसी को तो सपोर्ट के लिए पीछे खड़े रहना था।
सुरिंदर कपूर के बेटे होने का मिला फायदा
बता दें कि बोनी कपूर जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर के बेटे हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पिता के नाम का फायदा मिला था, तो निर्माता ने कहा कि बहुत ज्यादा फायदा मिला, क्योंकि मुझे अपना परिचय कराने की जरूरत नहीं पड़ती थी, इससे वक्त भी बचता था।
निर्माता के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने दो शादी की थी। बोनी कपूर की पहली शादी मोना से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे हुए अर्जुन कपूर और अंशुला। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और उनकी राहें अलग हो गई। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी से शादी की। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर के दो बेटियां हैं, जाह्नवी कपूर और खुशी।