रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। लंबे वक्त के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

बता दें कि ‘ब्रम्हास्त्र’ के रिलीज से पहले ही एक लाख से ज्यादा टिकट बिके थे। इसी के चलते फिल्म की ओपनिंग बेहद अच्छी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले ही वीकएंड पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच जाने माने एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है और तंज कसा है।

प्रकाश राज ने क्या लिखा?

दरअसल, विजय कामथ नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ब्रह्मास्त्र की सफलता से पता लगता है कि अगर कोई फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो बहिष्कार से फर्क नहीं पड़ता है। इस ट्वीट को प्रकाश राज ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या ‘ब्रह्मास्त्र’का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भक्तों के बायकॉट ट्रेंड पर भारी पड़ा? बस पूछ रहा हूं…’।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रकाश राज के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि प्रकाश राज जी फ़िल्म उतनी अच्छी नहीं है, जितना कहा जा रहा है। आप खुद देख कर बताना।

एक यूजर ने लिखा ‘आप फिल्म में भी विलेन हो और रियल लाइफ में भी’। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रकाश राज जी अगर नकली नंबर दिखाना ब्रम्हास्त्र की सफलता को परिभाषित करता है तो वास्तविक आंकड़े की प्रतीक्षा करें’। एक यूजर ने लिखा कि ‘अच्छी बात यह है कि पनीर पर जीएसटी देने के बाद भी भारत के लोगों के पास पैसा है’।

कैसा रहा ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन तो यह आंकड़ा करीब 160 करोड़ के आसपास पहुंच गया। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘ब्रम्हास्त्र’ की वजह से बॉलीवुड पर फ्लॉप फिल्मों का सूखा भी खत्म होगा। दरअसल, हाल-फिलहाल में आईं आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा-बंधन’ जैसी भारी भरकम बजट की कई फिल्में फिसड्डी साबित रही थीं।