ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को उनके म्यूजिक के लिए दुनियाभर में सराहा जाता है, लेकिन इन दिनों वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बात करते हुए कहा कि मुझे बॉलीवुड में अब काम कम मिलने लगा है। कभी-कभी रचनात्मक निर्णय लेने की ताकत उन लोगों के हाथ में होती है, जिनमें असल में क्रिएटिविटी नहीं होती।

यह कभी-कभी साम्प्रदायिक कारणों की वजह से भी हो सकता है, लेकिन ये सीधे तौर पर पता नहीं चलता। यह सिर्फ अफवाहों के रूप में पता चलता है कि मुझे किसी प्रोजेक्ट में चुना गया, लेकिन फिर कंपनी ने अपने 5 दूसरे कंपोजर्स को हायर कर लिया। एआर रहमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है।

यह भी पढ़ें: सालों बाद इतनी बदल गई हैं ‘फिर हेरा फेरी’ एक्ट्रेस रिमी सेन, मुंबई छोड़ दुबई में कर रही हैं ये काम

17 जनवरी को एआर रहमान का इंटरव्यू यूट्यूब पर आया और उसके बाद जावेद अख्तर, कंगना, शान समेत कई अन्य लोगों ने संगीतकार की आलोचना की है। वहीं, चिन्मयी श्रीपदा और कैलाश मेनन जैसे अन्य लोगों ने रहमान का समर्थन किया। इस विवाद के बीच दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वायरल हो गया।

उस वीडियो में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एआर को लेकर बात की थी। फिल्ममेकर ने दावा किया था कि साल 2008 में आई सुपरहिट फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का फेमस गाना ‘जय हो’ रहमान ने नहीं, बल्कि प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था। अब जैसे ही राम गोपाल वर्मा का पुराना वीडियो वायरल हुआ, तो उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए सफाई दी। चलिए जानते हैं कि फिल्ममेकर ने पहले वायरल वीडियो में क्या कहा था और अब उन्होंने ट्वीट क्या किया है।

क्या बोले थे राम गोपाल वर्मा?

सबसे पहले आपको बताते हैं कि राम गोपाल वर्मा का जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने क्या कहा था। सालों पहले तेलुगु यूट्यूब चैनल iDream Media से बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, “रहमान, सुभाष घई के लिए ‘युवराज’ नाम की एक फिल्म कर रहे थे और रहमान देरी के लिए मशहूर हैं।

एक दिन रहमान एयरपोर्ट से आ रहे थे। सुखविंदर सिंह भी वहीं थे, कुछ कर रहे थे। रहमान आए और उन्होंने हाय कहा, संगीतकार ने सुभाष घई के सामने ही सुखविंदर से पूछा कि क्या तुमने कंपोज किया? इसके जवाब में सुखविंदर ने हां कहा और एक गाना बजाया। रहमान ने कहा कि उन्हें यह पसंद आया।”

राम गोपाल ने वीडियो में आगे कहा, “फिर उन्होंने सुभाष से पूछा कि क्या उन्हें यह पसंद आया। सुभाष गुस्सा हो गए और रहमान पर चिल्लाने लगे कि मैं तुम्हें म्यूजिक कंपोज करने के लिए 3 करोड़ रुपये दे रहा हूं, अगर मुझे सुखविंदर चाहिए होता, तो मैं सीधे उन्हें साइन कर लेता। मुझे तुम्हारी क्या जरूरत है? रहमान ने जवाब दिया कि अपनी जुबान संभालकर बात करें, मिस्टर घई, आप मेरे नाम के लिए पैसे दे रहे हैं, मेरे काम के लिए नहीं… कंफ्यूज न हों।

मैंने सिर्फ पूछा था, क्या आपको यह पसंद आया? मैंने आपसे इसे स्वीकार करने के लिए नहीं कहा था। अगर आपको यह पसंद नहीं आया, तो मैं दूसरा गाना बना दूंगा। रहमान यह कहकर चेन्नई के लिए निकल गए।”

राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “फिर सुखविंदर ने मुझे बताया कि रहमान ने बाद में उन्हें फोन किया और गाना पूरा करके उन्हें ईमेल करने को कहा। बस इतना ही हुआ। फिर एक साल बाद, रहमान के मैनेजर ने सुखविंदर को 5 लाख रुपये का चेक भेजा। यह देखकर सिंगर ने पूछा कि यह पैसे किस लिए हैं। मैनेजर ने कहा कि आपने ‘युवराज’ के लिए एक गाना बनाया था, है ना?

रहमान ने वह गाना किसी और को बेच दिया और यह 5 लाख रुपये आपका हिस्सा है। रहमान ने वह गाना किसे बेचा… ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की टीम को और वह गाना ‘जय हो’ था।” बता दें कि इस गाने के लिए संगीतकार एआर रहमान को ऑस्कर भी मिल चुका है।

अब राम गोपाल वर्मा ने दी सफाई

एआर रहमान विवाद के बीच जब राम गोपाल वर्मा का यह वीडियो फिर से वायरल हुआ तो, बुधवार को फिल्ममेकर ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया और सफाई दी। अपने पोस्ट में डायरेक्टर ने लिखा, “सभी संबंधित लोगों के लिए… ‘जय हो’ गाने के मामले में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और संदर्भ से हटकर समझा जा रहा है… मेरी राय में एआर रहमान सबसे महान संगीतकार हैं और सबसे अच्छे इंसान हैं, जिनसे मैं कभी मिला हूं और वह ऐसे आखिरी इंसान हैं जो किसी का क्रेडिट नहीं छीनेंगे… मुझे उम्मीद है कि इससे इस मुद्दे के आसपास की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी।”

यह भी पढ़ें: “अगर मुसलमान होने के कारण काम नहीं मिल रहा है तो फिर से हिन्दू हो जाएँ” अनुप जलोटा ने एआर रहमान को दी सलाह