शाहिद कपूर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं, इन दिनों वो खूब इंटरव्यू दे रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए एक्टर के एटीट्यूड को लेकर कमेंट किया था। जिसे लोगों ने सलमान खान से जोड़ लिया और कहा कि शाहिद कपूर ने सलमान खान के खिलाफ ऐसा कहा है। हालांकि शाहिद ने ये दबंग स्टार के लिए नहीं कहा और इसकी सफाई उन्होंने खुद एक इवेंट के दौरान दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान को लेकर कहा था, इस पर शाहिद ने तुरंत कहा नहीं। शाहिद ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें मैसेज किया। शाहिद ने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे इसी के बारे में पूछने के लिए मैसेज किया। मैं सिर्फ बात कर रहा था और मैंने इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं। अगर मैं कटाक्ष करना चाहूंगा, तो वो कभी किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं होगा जो इतने सीनियर हैं। जिसके प्रति मेरे मन में इतना सम्मान हो।” शाहिद कपूर ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने सलमान खान को लेकर वो  बयान नहीं दिया था।

क्या बोले थे शाहिद?

दरअसल राज शमानी के साथ खास बातचीत में शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर, फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ढेर सारी बातें की थी। इस दौरान शाहिद ने कहा था, “आते हैं कुछ लोग ऐसे कि मैं आ गया हूं टाइप्स। वो दिखता है ब्रो, 30 सेकंड में पता चल जाता है। जब वो आते हैं तो वो आपको ये महसूस कराना चाहते हैं कि वो आ चुके हैं। ठीक है, यहां और भी बहुत लोग हैं आप भी आ गए। ठीक है ब्रो। इस तरह के बहुत से लोग हैं।”

केआरके ने कही थी ये बात

फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने X (ट्विटर) पर शाहिद का ये वीडियो शेयर कर सलमान खान पर कटाक्ष किया था। केआरके जो हमेशा सलमान खान को उनकी उम्र की याद दिलाते हैं। उन्होंने शाहिद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “हाहाहा! शाहिद कपूर सलमान खान को बता रहे हैं कि कैसे रहना है।

बता दें कि शाहिद कपूर ने इस बीच अपने इंटरव्यू में शादी को लेकर भी बयान दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी और मीरा की शादी ‘विवाह’ की तरह ही हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…