गायक राहुल वैद्य ने दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम्स भेजने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का समर्थन किया है। इस फैसले पर पूरे भारत में डॉग लवर्स और मशहूर हस्तियों की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। सोमवार 11 अगस्त को घोषित सुप्रीम कोर्ट का ये निर्देश कुत्तों के काटने की बढ़ती शिकायतों के बाद 28 जुलाई को शुरू किए गए एक स्वतः संज्ञान मामले के तहत आया है।

राहुल वैद्य फैसले का समर्थन करने वाले पहले सेलिब्रिटी

राहुल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुलकर समर्थन करने वाले पहले सेलिब्रिटी हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “मैं माननीय अदालत के फैसले का समर्थन करता हूं! मुझे कुत्तों से प्यार है, लेकिन जैसा कि गांधी जी ने कहा था, ‘घूमते हुए कुत्ते समाज की उपेक्षा को दर्शाते हैं, करुणा को नहीं।'”

दूसरी स्टोरी में राहुल ने लिखा, “अगर इतना ही प्यार है आवारा कुत्तों से तो कृपया उन्हें अपने घर ले जाएं। सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी स्टोरी डालकर और अदालत के फैसले की आलोचना करके मीडिया द्वारा पैदा किए गए झगड़े को और बढ़ाने का नाटक मत कीजिए। जानवरों से प्यार/करुणा का इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।” साथ ही जो लोग कोर्ट के फैसले की निंदा कर रहे हैं राहुल ने उनके लिए एक और स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “मेरा आखिरी प्वाइंट, अगर आपके माता-पिता या बच्चों को आवारा कुत्ते काट लें तो क्या आपकी राय भी यही होगी?!”

अनूप सोनी पर कसा तंज?

इसके बाद राहुल वैद्य ने साल 2021 का अपना अनुभव शेयर किया, जब उन्हें कुत्ते ने काटा था और वो कुत्ता एक जाने-माने एक्टर का था। कुत्ते के काटे का निशान दिखाते हुए राहुल ने लिखा, “मुझे 2021 में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। एक एक्टर का कुत्ता है ये… वो एक आवारा कुत्ता था जो उसने पाला था। और जब मैंने उस बिल्डिंग में बच्चों से बात की, तो उन्होंने बताया कि ये कुत्ता अक्सर काटता है। और ये है कि ये एक्टर क्राइम पेट्रोल होस्ट करता है।”

भले ही राहुल ने एक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये अनूप सोनी हैं। हालांकि राहुल ने बाद में ये साफ किया कि उन्होंने ये गलत बताया कि एक्टर क्राइम पेट्रोल में काम करता है। राहुल ने लिखा, “माफ कीजिए, ये अभिनेता क्राइम पेट्रोल होस्ट नहीं करता, वो एक ऐसे ही अपराध पर आधारित शो को होस्ट करता है। यहां मुद्दा अभिनेता का नहीं है, बल्कि उन लोगों का है जो माननीय अदालत के फैसले के खिलाफ जा रहे हैं। जज कोई जोकर नहीं हैं, वे किसी कारण से कुर्सी पर बैठे हैं। इसे लेकर भावुक न हों और ये न भूलें कि ये एक गंभीर मुद्दा है जिस पर सफाई की जरूरत है।”

आपको बता दें कि कई एक्टर्स ने अदालत के फैसले की निंदा की है। जान्हवी कपूर, वरुण धवन और जॉन अब्राहम ने इसे कुत्तों के साथ अन्याय बताया है। जॉन ने तो अदालत को लेटर लिखकर इस आदेश पर दोबारा विचार करने की अपील भी की है।