फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। दिबाकर बनर्जी अपनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिबाकर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। दिबाकर ने सुशांत को फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में डायरेक्ट किया था। डायरेक्टर ने कहा कि एक्टर के निधन के बाद किसी ने उन्हें याद ही नहीं किया। सब उनकी मौत की खबर में मसाला ढूंढने में लग गए थे। इसी के साथ डायरेक्टर ने उनकी मौत के वक्त चलीं तमाम थ्योरी और साजिशों के दावे पर भी रिएक्ट किया।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर क्या बोले दिबाकर बनर्जी

दिबाकर बनर्जी ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘जब सुशांत सिंह की मौत हुई तो उनकी मृत्यु की वजह को लेकर काफी कुछ चल रहा था। मुझे खुद को हर चीज से अलग करना पड़ा। मैं सब कुछ सुन रहा था, लेकिन किसी को यह कहते हुए नहीं सुन सका कि एक युवा एक्टर की मौत हो गई। मैंने अपने आसपास किसी को भी उनकी मौत पर शोक करते नहीं देखा। मुझे ये नजर आ रहा था कि लोग सिर्फ मसालेदार गपशप खोजने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए, मुझे खुद को उस स्थिति से दूर रखना पड़ा। कोई यह नहीं कह रहा था कि ‘हम सुशांत को मिस कर रहे हैं।’

हर कोई गॉशिप में लगा था

डायरेक्टर ने आगे कहा कि कोई नहीं कह रहा था कि आउटसाइडर होने के बावजूद उसने टीवी पर काम किया और आखिरकार फिल्मों में डेब्यू किया। हर कोई बस साजिश के बारे में कयास लगा रहा था कि किसने सुशांत को ड्रग्स दिया, किसने उसकी हत्या की। शोक सभा कहां है? उनकी फिल्मों के प्रभाव की बातें कहां हैं? जो लोग उनसे प्यार करते थे, उन्हें उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी और इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। हम इन सब अच्छी यादों को क्यों नहीं सहेजते? सुशांत सिंह राजपूत दुख सहने का द्वार बन गए हैं।’