Dhurandhar Trailer Review: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो इस साल के आखिर में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में दर्शक भी पिछले काफी समय से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो मेकर्स ने आज मंगलवार को रिलीज कर दिया। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसका ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। दरअसल, कुछ महीने पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद लोगों की इससे काफी उम्मीदें बढ़ गई थी।

अब ‘धुरंधर’ का ट्रेलर उन उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। अगर आप जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो यह आपको निराश नहीं करने वाला। इसके साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की जोरदार वापसी करवा सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या दिखाया गया है इसके ट्रेलर में।

यह भी पढ़ें: नवंबर के तीसरे हफ्ते में पॉपकॉर्न लेकर हो जाइए तैयार, ‘द फैमिली मैन 3’ से ‘होमबाउंड’ तक, ये सीरीज-फिल्में ओटीटी पर होंगी रिलीज

कैसा है ‘धुरंधर’ का ट्रेलर

‘धुरंधर’ के लेखक, निर्देशक, निर्माता आदित्य धर की इस मूवी में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन नजर आने वाली हैं। 4 मिनट 7 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के साथ होती है, जो कहते हैं 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास माहौल था। मैं 6 साल का था, रेडियो सुन रहा था।

जिया-उल-हक ने ऐसी बात बोली जो मेरे जहन में गड़ गई, ब्लीड इंडिया विद अ थाउज़ेंड कट्स (मतलब भारत को हजारों घाव देकर लहूलुहान कर दो)। बिल्कुल ऐसे ही….(इसके बाद ट्रेलर में ऐसी क्लिप दिखाई गई है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिर आगे के सीन में रणवीर सिंह की एंट्री होती है, जिनका धांसू अंदाज और बदला लुक भी काफी छाया हुआ है।

कास्ट का कैसा है अभिनय

इसके कई सीन में रणवीर सिंह का खिलजी वाला अवतार भी लोगों को देखने को मिल रहा है, जो इस ट्रेलर में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेलर देख कर तो यह कहा ही जा सकता है कि ये रणवीर की धमाकेदार वापसी हो सकती है। वहीं, ट्रेलर में ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त की थोड़ी सी झलक देखने को मिली, जो काफी शानदार थी। इसके अलावा माधवन को लेकर कहा जा रहा है कि उनका लुक अजीत डोभाल से मिलता-जुलता है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया। एक शख्स ने कहा कि रणवीर सिंह को ऐसे सीरियस लुक बहुत सूट करते हैं, ‘पद्मावत’ वाइब्स। एक अन्य कहा कि क्या कमाल की कास्टिंग है। बता दें कि यह मूवी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही।

यह भी पढ़ें: ‘बेवकूफ बिहारी’ कहकर उड़ाया जाता था मैथिली ठाकुर का मजाक, पड़ोसियों की शिकायत पर 17 बार बदले घर, अब बनीं सबसे युवा विधायक