Dhurandhar Teaser Review: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह आज 6 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और उन्होंने अपने इस खास दिन पर फैंस को भी एक बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, एक्टर उनकी आने वाली मूवी ‘धुरंधर’ का टीजर उनके बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए हैं। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी नजर आने वाले हैं। वहीं, मूवी को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है।
बता दें कि यह मूवी साल 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में से एक होने वाली है। हालांकि, फिल्म का टीजर देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर अपना रिव्यू भी शेयर किया है। किसी का कहना है कि रणवीर का लुक इसमें ‘पद्मावत’ के खिलजी वाला है, तो किसी का कहना है कि इस मूवी में भी ‘एनिमल’ जैसा एक्शन देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं टीजर का रिव्यू और इसकी रिलीज डेट से लेकर सबकुछ।
क्या दिखाया गया ‘धुरंधर’ के टीजर में
2 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है, जिसमें सुनने को मिलता है कि बहुत साल पहले मुझे किसी ने कहा था कि पड़ोस में रहते हैं, गोधे भर का जोर लगा लो… बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो। बिगाड़ने का वक्त आ गया है। इस डायलॉग में रणवीर सिंह को बैक से दिखाया गया है, जिसमें उनके बढ़े हुए बाल नजर आते हैं, जो खिलजी की याद दिलाते हैं।
इसके बाद पूरे टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, जो लोगों को ‘एनिमल’ वाली फील दे रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों को इसका टीजर देखने के बाद रणवीर सिंह की ‘गुंडे’ की भी याद दिला दी है। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स की माने, तो यह मूवी रियल इंसिडेंट पर बनी है। इसकी स्टोरी भारत और पाकिस्तान के आपसी संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन से प्रेरित हो सकती है। वहीं, रणवीर सिंह के करियर ग्राफ के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।