रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इसका टीजर सामने आने के बाद से ही हर किसी ने चर्चा शुरू कर दी कि यह रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ पर भारी पड़ सकती है। मेकर्स जल्द ही इसका ट्रेलर जारी करने वाले हैं, जिससे काफी हद तक अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म की कहानी कैसी होगी और इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा। फिलहाल चर्चा में आर माधवन का पोस्टर आ गया है, जो फिल्म से उनकी पहली झलक है और इसे रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

धुरंधर की कास्ट का हिस्सा आर माधवन भी हैं। बता दें कि फिल्म में उनका भी अहम किरदार है। फाइनली अब मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है।

आर माधवन का फर्स्ट लुक आया सामने

पोस्टर के बारे में बात करें, तो आर माधवन इसमें पैंट-सूट में नजर आ रहे हैं। माधवन के किरदार को कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, कर्म का सारथी। सोशल मीडिया पर उनका पोस्टर सामने आने के बाद से ही चर्चा में आ गया है। फर्स्ट लुक देखने के बाद ही फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है और वह उन्हें इस किरदार में देखने का इंतजार करने लगे हैं। यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म और किरदार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

रणवीर सिंह ने हाल ही में अर्जुन रामपाल के किरदार का पोस्टर भी शेयर किया था। एक्टर ने रामपाल के किरदार को मौत का फरिशता बतायता था। इंट्रो पोस्टर में वह छोटे बाल, काला चश्मा और लंबी दाढ़ी की लुक में नजर आए। इन दोनों के अलावा, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी लीड रोल की भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘…मैं बेवकूफ लगूंगा’, TMKOC से जाने के 8 साल बाद भव्य गांधी ने बताई शो छोड़ने की वजह, वापसी पर ‘टप्पू’ ने कही ये बात

कब रिलीज होगी धुरंधर फिल्म?

मेकर्स ने धुरंधर की कहानी को फिलहाल गुप्त रखा है। फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही जारी किया जा चुका है, जो एक्शन से भरपूर कहानी की झलक दिखाता है। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म को 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। इस फिल्म से फैंस समेत क्रिटिक्स को भी काफी उम्मीदें हैं।