बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका ऐलान उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर किया था। फिलहाल उनकी इस मूवी की शूटिंग लद्दाख के लेह जिले में चल रही है। अब वहां से इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, फूड पॉइजनिंग की वजह से फिल्म के 120 क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए हैं। बता दें कि यह घटना रविवार, 17 अगस्त को हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, तब क्रू लेह के पत्थर साहिब में शूटिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि लगभग 600 लोगों को खाना परोसा गया था, जिनमें से 120 बीमार पड़ गए। लेह पुलिस, जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट आगे की जांच के लिए खाने के सैंपल लेने शूटिंग वाली पर पहुंच गई है। ऐसे में अब आगे की जानकारी आने का इंतजार है।

जब अफसर ने राजेश खन्ना को दी थी घर सील करने की धमकी, बकाया था 45 लाख का इनकम टैक्स

डॉक्टर्स ने कही ये बात

वहीं, इस मामले में अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘यह साफ तौर पर फूड पॉइजनिंग का मामला है। सूचना मिलते ही सभी डिपार्टमेंट से स्टाफ को तुरंत बुलाया गया और स्थिति को ढंग से संभाला गया।” इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस को भी बुलाना पड़ा, ताकि अफरा-तफरी जैसी स्थिति को संभाला जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और ज्यादातर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कब रिलीज होगी ‘धुरंधर’

आदित्य धर के निर्देशन में बन रही ‘धुरंधर’ एक जासूसी एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर के बर्थडे पर इसका टीजर जारी किया गया था, जिसमें एक्टर का खूंखार अवतार देखने को मिला था। टीजर देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इसमें उनका खिलजी वाला लुक दिखाई दे रहा है, तो कुछ ने कहा कि इसमें ‘एनिमल’ जैसा एक्शन है। बता दें कि यह मूवी अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

BOX Office Report: 200 करोड़ के करीब पहुंची रजनीकांत की ‘कुली’, कम नहीं ‘वॉर 2’ का भी जलवा, पहुंची 150 करोड़ के पार