रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने लगभग 40 दिनों में इसने दुनियाभर में लगभग 1,262- 1,300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसमें लगभग 972–1,011 करोड़ इंडिया में और लगभग 284 करोड़ ओवरसीज से कमाए गए हैं। ऐसे में ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है।

घरेलू नेट कलेक्शन के लिहाज से भी यह करीब 810–857 करोड़ तक पहुंच चुकी है और ‘पुष्पा 2’ जैसे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में उभर रही है। इन आंकड़ों के अनुसार धुरंधर ने 1,000 करोड़ क्लब पार कर लिया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

तेजी से आगे बढ़ी ‘धुरंधर

फिल्म रिलीज के महज 14 दिनों में ही 700 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 23 दिनों में फिल्म ने इंटरनेशनल और घरेलू दोनों मिलाकर 1,026 करोड़ का आंकड़ा पार किया। 40 दिनों में ‘धुरंधर’ की वैश्विक कुल कमाई 1,220 करोड़ के पार पहुंच गई। ऐसे ये फिल्म न केवल 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है, बल्कि बॉलीवुड इतिहास में भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: 70 के दशक की ‘धुरंधर’ थी मल्टी स्टारर ‘शोले’, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड

फिल्म की खासियत

इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और कई अन्य बड़े कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ये एक एक्शन-थ्रिलर और स्पाई ड्रामा फिल्म है, जिसमें हाई-ऑक्टेन, रियलिस्टिक एक्शन दिखाए गए हैं। यह फिल्म देश-विदेश में फैले मिशन, साजिश और इंटेंस एक्शन पर आधारित है। इसके एक्शन-सिक्वेंसेज और दर्शकों के बीच वर्ड-ऑफ-माउथ ने बॉक्स ऑफिस पर इसे लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: ‘इतनी लंबी फिल्म कैसे देख ली?’, Dhurandhar की सफलता पर सामने आया इमरान हाशमी का बयान, बोले- मेकर्स के लिए बहुत अच्छा है

‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ‘जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। उनके साथ ज्योति देशपांडे ने इस सह-निर्माण किया है। इसे जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।