बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह धुरंधर की बदौलत बी टाउन के दिग्गज यानी 1000 करोड़ी फिल्म देने वाले कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। दुनियाभर में धुरंधर की धूम देखने को मिल रही है। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म की पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि इसका सामना हालिया रिलीज और हॉलीवुड फिल्में भी नहीं कर पा रही हैं। किस किसको प्यार करूं 2 जबरदस्त बज के साथ रिलीज हुई, लेकिन धुरंधर के सामने कॉमेडियन कपिल शर्मा का जादू भी नहीं चल पाया।
धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हिंदी सिनेमा की कमाई करने वाली ज्यादातर फिल्मों पर धुरंधर भारी पड़ गई है। रणवीर सिंह से ज्यादा अक्षय खन्ना के किरदार की चर्चा हो रही है। रहमान डकैत के रोल में अक्षय ने तारीफ के काबिल काम किया है। सोशल मीडिया पर उनके एंट्री सॉन्ग की वीडियो खूब वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा सकता है कि धुरंधर की दमदार कहानी और मजबूत एक्टिंग की बदौलत फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि 24वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा।
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से मजबूत पकड़ बना रखी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन इसके बाद फिल्म ने कई बार बीच-बीच में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर दी। 20 से ज्यादा दिन पूरे करने के बाद भी इसकी कमाई लगातार डबल संख्या में हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में फिल्म को बैन कर दिया गया, तो यह वहां सबसे ज्यादा पाइरेसी वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। लोगों ने फिल्म को बड़ी संख्या में डाउनलोड करके देखा।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘अनुपमा’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ तक, इस साल टीवी पर रहा इन सीरियल्स का राज
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक 24वें दिन फिल्म ने 20.68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही, फिल्म ने 24 दिनों के अंदर कुल 688.68 करोड़ का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मोर्च पर फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा काफी पहले पार कर दिया है।
