Dhurandhar Box Office Collection Day 18: साल 2025 कई सितारों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल बहुत से नए स्टार्स ने डेब्यू किया और उनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। वहीं, कुछ पुराने स्टार्स ने शानदार कमबैक किया और इस लिस्ट में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना का नाम भी शामिल हो गया है। दिसंबर की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो अब छा गई है।
इस मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से अच्छे रिव्यू मिले और फिल्म ने सिर्फ 18 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। चलिए जानते हैं अब आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कौनसा नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
600 करोड़ के करीब ‘धुरंधर’
रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना स्टारर यह मूवी पिछले 18 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब इसके सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी यह फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 18वें दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया, जो इसकी अभी तक की सबसे कम कमाई है। हालांकि, इसके बावजूद मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 571.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और जल्द ही यह 600 करोड़ कमा लेगी।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने के साथ-साथ रणवीर सिंह की इस मूवी ने दुनियाभर में अपना कब्जा कर लिया है। दरअसल, धुरंधर ने रजनीकांत की ‘कुली’ को पीछे छोड़ते हुए विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म के रूप में उभर कर अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा इस मूवी ने ‘कांतारा 2’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
उस मूवी ने वर्ल्डवाइड 852.31 करोड़ का कलेक्शन किया था और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने 872.25 करोड़ का बिजनेस 18 दिन में कर लिया है। वहीं, अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ के कलेक्शन को मात दे पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Drishyam 3: ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है’, ‘दृश्यम 3’ लेकर लौट रहे हैं अजय देवगन-तब्बू, रिलीज डेट का हुआ ऐलान
