आदित्य धर की निर्देशित फिल्म धुरंधर ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर मजूबत पकड़ बना ली। आमतौर पर देखा जाता है कि थोड़ा समय गुजरने के बाद मूवी को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ता है, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पर इस तरह के नियम लागू नहीं होते हैं। टिकट खिड़की पर फिल्म का दबदबा लगातार जारी है। वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद फिल्म के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है। आइए जानते हैं कि सोमवार को धुरंधर ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
धुरंधर फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। खास बात है कि इस मूवी के खलनायक अक्षय खन्ना के काम को खूब सराहना मिल रही है। रहमान डकैत के किरदार में अक्षय ने तारीफ के काबिल काम किया है, और उनके सामने रणवीर सिंह का अभिनय भी ज्यादा हाइलाइट नहीं हो पाया। मूवी से उनकी दमदार एंट्री वाला सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स तो उनके इस सीन को फिर से रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी धुरंधर को अच्छी प्रतिक्रिया दी है।
सिनेमा जगत में किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है और इस मामले में धुरंधर फिल्म सबसे आगे निकल गई है। सिनेमाघरों में कोई फिल्म रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर को टक्कर नहीं दे पा रही है। ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 29 करोड़ के करीब कमाई की। इसके बाद 9वें और 10वें दिन यानी वीकेंड पर फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला। रविवार को मूवी ने 58 करोड़ के साथ अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। सोमवार को भी मूवी की कमाई को अच्छा माना जा सकता है।
धुरंधर फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है और इसके साथ फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर निकल पड़ी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन 22.82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक कमाई के इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है।
