Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ कल, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी माना जा रहा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझान देख कर कुछ और ही लग रहा है। इन दिनों आ रहीं कई फिल्में एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों कमा लेती हैं, लेकिन रणवीर की इस फिल्म की शुरुआत काफी फीकी लग रही है। दो साल में ये रणवीर की पहली सोलो रिलीज है, मगर आंकड़ें मजेदार नहीं हैं।

‘धुरंधर’ का मुकाबला केवल धनुष और कृति सनोन की ‘तेरे इश्क में’ से है, लेकिन इसके बावजूद, यह एक्शन फिल्म अभी तक दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई है। धुरंधर की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही है, खासकर टियर-1 शहरों में। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म ने 3 दिसंबर की रात 8 बजे तक ब्लॉक बुकिंग समेत एडवांस बिक्री से सिर्फ 5 करोड़ रुपये कमाए हैं। असल आंकड़े बताते हैं कि 3305 शो में सिर्फ 58605 टिकट बिके, यानी 2.58 करोड़ रुपये।

‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े

दिल्ली-एनसीआर में फिल्म के 51.6 लाख के टिकट बिके हैं। मुंबई में 38.59 लाख के टिकट बिके हैं। कर्नाटक में 38.92 लाख, तेलंगाना में केवल 12.2 लाख, तमिलनाडु में 7.1 लाख, केरल में 1.7 लाख, आंध्र प्रदेश में 52240 और गोवा में 59060 के टिकट बिके हैं।

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein box office collection day 6: धनुष, कृति सेनन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा? अब तक कमाये 78 करोड़ रुपये

‘धुरंधर’ 2024 की टॉप बॉलीवुड ओपनर्स से काफी पीछे है, जिनमें 17.89 करोड़ की कमाई वाली ‘छावा’, 12.49 करोड़ की ‘सैयारा’ और 32 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली ‘वॉर 2’ शामिल हैं। रणवीर सिंह को टक्कर देने के लिए, फिल्म को गुरुवार की एडवांस के आंकड़ों में बढ़ोतरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के वकील ने दर्ज की शिकायत, लगाया धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

पहले दिन की कमाई की बात करें तो, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ 14 से 18 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कर सकती है। वहीं, सैकनिल्क ने शुक्रवार को 15 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग का अनुमान लगाया है। ‘धुरंधर’, आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अभिनीत एक हिंदी जासूसी-एक्शन थ्रिलर है।