बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की मूवी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। 18 दिनों में ही इस मूवी ने 550 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भारत में कर लिया है और 850 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस दुनियाभर में कर लिया है। अब बहुत से लोग इसके दूसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 2026 में आने वाला है।
दूसरे पार्ट को रिलीज होने में तो अभी समय है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म में ‘डोंगा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने एक इंटरव्यू में उससे जुड़े कई अपडेट शेयर किए हैं। नवीन ने बताया कि ‘धुरंधर पार्ट 2’ में एक्शन का डबल डोज मिलेगा।
50 गुना ज्यादा होगा एक्शन
‘जस्ट टू फिल्मी’ से बात करते हुए अभिनेता नवीन से जब दूसरे पार्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। ‘डोंगा’ ने कहा, “आपने पार्ट 1 में जो देखा है ना- एक्शन, मिस्ट्री, मैनिपुलेशन, वह दूसरे पार्ट में 50 गुना ज्यादा होने वाला है, क्योंकि मैंने इसे होते हुए देखा है।”
अर्जुन रामपाल के टॉर्चर सीन पर भी किया था रिएक्ट
वहीं, इससे पहले नवीन ने अर्जुन रामपाल के किरदार के उस टॉर्चर सीन पर भी रिएक्शन दिया था, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया। एक्टर ने कहा, “फिल्म में ऐसे कई सीन थे, जिन्होंने मुझे शॉक कर दिया था। खासतौर पर अर्जुन का टॉर्चर सीन। मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी थी, लेकिन मैं पूरी शूटिंग के दौरान वहां नहीं था।
फिर आप देखते हैं कि उन्होंने क्या बनाया है- जैसे 26/11 का सीन या अर्जुन रामपाल का किरदार जब हमज़ा से कहता है कि उन्हें पता है कि उनके बीच कोई जासूस है– वह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उसके बाद वो टॉर्चर सीन आता है– मतलब, मैंने बस सोचा कि क्या यह अलाउ हो गया। वह सीन कमाल का है।”
कब रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’
बता दें कि ‘धुरंधर 2’ तीन महीने बाद यानी 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी सीधी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर यश की ‘टॉक्सिक’ से होगी। वहीं, इसके पहले पार्ट में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन समेत कई कलाकार नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 50 मिनट की इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा, सस्पेंस हिला देगा दिमाग
