रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और दानिश पंडोर स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को सभी जगह से लगभग अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म स्टार, निर्माता-निर्देशक भी आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस मूवी का रिव्यू कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बी-टाउन स्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म देखने के बाद इसकी समीक्षा की थी। एक्टर ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए कहा था कि वह फिल्म की राजनीति से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्हें एक्टिंग काफी पसंद आई।
अब उनके इस बयान पर दानिश पंडोर ने रिएक्ट किया है। बता दें कि दानिश पंडोर भी ‘धुरंधर’ का हिस्सा हैं। उन्होंने इस मूवी में उज़ैर बलोच का किरदार निभाया है। हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया और ऋतिक के रिव्यू पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिक्रियाएं व्यक्तिगत होती हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘धुरंधर’ को काफी शोध के बाद बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में नजर आए लुली डकैत ने कभी किया था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम, क्या आपने पहचाना?
दानिश ने दिया रिएक्शन
इंटरव्यू में बात करते हुए दानिश पंडोर ने कहा, “यह बहुत सब्जेक्टिव मामला है। कुछ चीजें ऐसी होंगी, जो आपको पसंद होगी और मुझे नहीं और इसका उल्टा भी हो सकता है। जहां तक पॉलिटिकल पहलू की बात है, ये सभी रिसर्च पर आधारित बातें हैं। अगर आप 26/11 हमले को भी ध्यान में रखें, तो आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह हुआ था। यहां तक कि हैंडलर्स और आतंकवादियों के वॉइस नोट्स स्क्रीन पर चलाए गए थे। यह सच में आपको रोंगटे खड़े कर देता है और साथ ही एक इंसान के तौर पर आपको निराश भी करता है कि आखिर उन्होंने क्या किया था।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “अंदर बहुत सारे बंधक थे और जब यह सब मीडिया के जरिए सामने आ रहा था, जैसा उस समय हम इसे देख रहे थे, तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते थे कि वे लोग किस दौर से गुजर रहे थे। लेकिन वह वॉयस नोट जो फिल्म में दिखाया गया, वह आपको तुरंत सहानुभूति महसूस कराता है और क्या होता अगर आप उस समय वहां होते? सहानुभूति महसूस करना बहुत जरूरी है।”
बता दें कि ‘धुरंधर’ में रणवीर ने ‘हमजा’ का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान के कराची में एक खतरनाक मिशन पर तैनात भारतीय जासूस है। दानिश ने रणवीर के अभिनय के बारे में विस्तार से बात की, खासकर उस दृश्य के बारे में जहां उनके किरदार को 26/11 आतंकी हमले के पीछे की सच्चाई का पता चलता है।
इमोशनल हो गए थे रणवीर सिंह
दानिश ने आगे कहा, “मैं वहीं था और जब शॉट खत्म हुआ तो मैं मॉनिटर पर रणवीर को देख रहा था। मैं उनके पास गया और उन्हें गले लगा लिया, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पूरे सीन में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, वह कमाल था। उनकी आंखों में एक भाव झलक रहा था, जो कह रहा था कि हम इसे बचा सकते थे।
हम इस हमले को टाल सकते थे। उनके अंदर कई तरह की भावनाएं उमड़ रही थीं कि ये सब मेरी वजह से हुआ है, अगर मैं चाहता तो इसे रोक सकता था। ये सभी भावनाएं उनकी आंखों में साफ दिखाई दे रही थीं। उन्होंने किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया। मैं सचमुच उनके पास गया और उन्हें गले लगा लिया।”
