आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में कई ऐसे किरदार हैं, जो वास्तविक जीवन से प्रेरित हैं। जहां इनमें से कई समानताओं की आलोचना की गई है, वहीं कुछ को सराहा भी गया है। फिल्म का एक ऐसा ही खास किरदार है जावेद खानानी, जिसे अभिनेता अंकित सागर ने निभाया है। यह किरदार खानानी ब्रदर्स में से एक पर आधारित है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मगर इसे लेकर दो पक्ष भी बंट चुके हैं। कोई इसकी तारीफ कर रहा है, वहीं कुछ इसकी आलोचना भी कर रहा है। अंकित सागर ने इसके बारे में बात की और साथ ही उन स्पाई थ्रिलर फिल्मों पर भी निशाना साधा, जिनमें एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी दिखाया जाता है।

सिद्धार्थ हाल‍िया इंटरव्‍यू में अंकित ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर बात करते हुए यशराज फिल्‍म की ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ पर निशाना साधा है। उन्होंने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा शाहरुख खान की ‘पठान’,सलमान खान की ‘टाइगर’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ की ओर था।

अंकित सागर से बॉलीवुड में बनी अन्य स्पाई थ्रिलर फिल्मों को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है देश की बाकी स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ के आगे टिक पाएंगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं सबके साथ काम करना चाहता हूं। उन्होंने (YRF) भी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ असलियत पर आधारित फिल्म है। साथ ही, यह एक कमर्शियल फिल्म भी है। इसमें वह सब कुछ है जो एक अच्छी फिल्म में होना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने की कोशिश…’, ध्रुव राठी के वीडियो पर सामने आया Dhurandhar एक्टर का रिएक्शन

इसके आगे उन्होंने कहा, “धुरंधर में वह सबकुछ है, जो दर्शकों को चाहिए, इसलिए यह इतने सारे लोगों तक पहुंची। ISI और RAW एजेंट असल जिंदगी में कभी एक-दूसरे के साथ डांस नहीं करेंगे, लेकिन शायद वे (YRF) अपनी फिल्म से सभी पक्षों को खुश करना चाहते हैं। ताकि सभी तरफ से पैसा कमा सकें।”

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर की लव स्टोरी है बेहद रोमांटिक, यामी गौतम इस बात पर हो गई थीं फिदा

बता दें कि यशराज फिल्‍म की ‘स्‍पाई यूनिवर्स में बनी फिल्में ‘पठान’ और ‘टाइगर’ में एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस भी दिखाया गया है। ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को अंडरकवर एजेंट थे और दोनों को ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाया गया है। ऐसे ही ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ में भी इस तरह के सीन दिखाए गए हैं।