बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर सोमवार को खबर आई कि एक्टर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया और मंगलवार सुबह खबरें आई कि अभिनेता का निधन हो गया है, लेकिन अभिनेता की बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी ने इस बात पर नाराजगी जताई और पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी सेहत में सुधार हैं। इस तरह की खबरें अपमानजनक हैं।

अब धर्मेंद्र के लाखों फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उनकी जर्नी बेहद इंस्पायरिंग रही है। पंजाब के एक छोटे से गांव साहनेवाल में पैदा हुए एक्टर ने वहां से मुंबई तक का सफर अकेले तय किया। चलिए आपको बताते हैं, उनकी स्ट्रगल की कहानी के बारे में।

यह भी पढ़ें: ‘शेर भूटान भाग गया…’, दिल्ली ब्लास्ट के बीच दौरे पर गए पीएम मोदी, नेहा सिंह राठौर ने बिना नाम लिए कसा तंज

गैरेज में सोते थे धर्मेंद्र

एक बार रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 11 में धर्मेंद्र ने खुद अपनी कहानी के बारे में सभी को बताया था, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा, “मैं अपने शुरुआती दिनों में गैरेज में सोता था, क्योंकि मेरे पास मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था, लेकिन पैसे कमाने की चाह हमेशा मेरे अंदर थी। इसी वजह से मैं पार्ट टाइम जॉब ड्रिलिंग फर्म में करता था, जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे।”

हालांकि, कई बार उनका 200 रुपयों में मेरा गुजारा नहीं हो पाता था, इसलिए धर्मेंद्र और पैसा कमाने के लिए ओवरटाइम भी करते थे। अभिनेता ने उसी दौरान यह भी बताया था कि वह अपने गांव के पास के एक रेलवे पुल पर भी जाया करते थे, जहां वह घंटों बैठे रहते थे और मुंबई आने का सपना देखा करते थे।

धर्मेंद्र ऐसे बने सुपरस्टार

1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र 60 और 70 के दशक में घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने बड़े पर्दे पर गहन ड्रामा, सहज रोमांस और दमदार एक्शन दिखाया। ‘फूल और पत्थर’ में उनकी भूमिका ने न सिर्फ उन्हें एक जबरदस्त अभिनेता के रूप में स्थापित किया, बल्कि उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज ने बताया कुनिका को ‘बिग बॉस’ की सबसे गंदी खिलाड़ी, एक्स वाइफ आकांक्षा के आरोपों पर भी किया रिएक्ट