बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अपनी फिल्मों और अपने सादगी भरे अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं। वह अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। यूं तो धर्मेंद्र इन दिनों फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं, लेकिन वह अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र को उनके अरबी फैन ने एक खास तोहफा दिया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपने प्रशंसक का धन्यवाद भी किया, साथ ही उसे ढेर सारा प्यार भी दिया।
‘द गोन गेम’ से वापसी कर रहे हैं संजय कपूर

संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी और श्रेया पिलगांवकर अभिनीत ‘द गोन गेम’ वेबसीरीज जल्द ही वूट सेलेक्ट पर रिलीज होने वाली है। इस अपराध वेबसीरीज की शूटिंग कोरोना विषाणु संक्रमण महामारी के समय पूर्णबंदी के दौरान हुई है। हाल ही में इसके निर्माताओं ने इस सीरीज का पोस्टर जारी किया। साथ ही शो में तीन मुख्य किरदार निभा रहे संजय कपूर, अर्जुन माथुर और श्वेता तिवारी शर्मा का पोस्टर भी जारी किया गया।

अनाम ट्रोल पर बरसे अमिताभ

अपने स्वभाव से विपरीत जाते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने एक अनाम ट्रोल को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया जिसने यह मंशा जताई थी कि कोरोना विषाणु से बच्चन की मृत्यु हो जाए। बच्चन (77) और उनके पुत्र अभिषेक की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें 11 जुलाई को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किसी अनाम व्यक्ति को संबोधित करते हुए बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ट्रोल उनके जैसे फिल्मी सितारे पर हमला कर अपना महत्त्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

बच्चन ने लिखा कि यदि मेरी मृत्यु हो जाती है तो तुम्हें अपने निंदनीय शब्द लिखने को नहीं मिलेंगे। तुम किसी बड़ी शख्सियत पर टिप्पणी नहीं कर पाओगे। तरस आता है कि तुम्हारे लेखन पर लोगों का ध्यान इसलिए गया क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी की थी। और वह नहीं रहेगा। उन्होंने लिखा कि यदि भगवान की कृपा से मैं जीवित रह गया तो तुम्हें मेरे अलावा नौ करोड़ से अधिक फॉलोवर का कोप झेलना पड़ेगा। बच्चन ने कहा कि हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों से ट्रोल के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने को कहा है, यदि वे जीवित रहेंगे तो वे खुद कार्रवाई करेंगे। बच्चन ने हिंदी में भी एक अनुच्छेद लिखा जिसमें उन्होंने ट्रोल को समाज पर एक धब्बा करार दिया।