हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन उम्र और बीमारी के कारण उन्हें मिल नहीं सके हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस सोच में पड़ गए हैं कि अभिनेता ने इतना भावुक पोस्ट क्यों किया है।

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह ईशा देओल के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है,”ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चों…तख्तानी और वोहरा को मैं बहुत प्यार और दिल से सम्मान करता हूं। उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आप लोगों से पर्सनली बात कर सकता था लेकिन…”इसके साथ धर्मेंद्र ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है।

बता दें कि धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की हाल ही में शादी हुई है। उनकी शादी में ईशा और अहाना को बुलाया गया था, लेकिन दोनों में से कोई इस शादी में नहीं पहुंचा था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बेटियों से नाराज हैं।

ईशा देओल ने किया इमोशनल पोस्ट

पिता का भावुक पोस्ट देखने के बाद ईशा देओल ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए पोस्ट शेयर किया है। ईशा ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनके पति और धर्मेंद्र व हेमा मालिनी नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में ईशा ने लिखा है,”लव यू पापा, आप बेस्ट हैं। मैं आपसे बेइंतहा प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा खुश एवं स्वस्थ रहें। लव यू।”

बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने बच्चों औऱ परिवार के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘अपने 2’ भी है। इस पार्ट में धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी नजर आने वाले हैं।