बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र और तनुजा लंबे समय से करीबी दोस्त रहे हैं। दोनों एक दूसरे से मिलते रहते हैं। हाल ही में तनुजा धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचीं। धर्मेंद्र ने अपनी दोस्त से मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

वीडियो को कैप्शन देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ”शोभना जी, नूतन और तनुजा के साथ एक पुराना पारिवारिक जुड़ाव है। हम अकसर एक दूसरे के घर पर मिलने जाते हैं। हाल ही में तनुजा के साथ एक स्नेहपूर्ण मुलाकात।”

इस वीडियो की शुरुआत में धर्मेंद्र तनुजा को बताते हुए दिख रहे हैं कि कैसे दोनों ने शुरुआत से ही प्यारा रिश्ता साझा किया है। एक्टर कह रहे हैं कि तनु, शुरू से ही हमारा कितना प्यार रहा है। धर्मेंद्र फिल्म ग्रैंडमदर के समय से शोभना जी (तनुजा की मां), नूतन (तनुजा की बहन) के साथ अपने प्यार को याद करते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि कैसे कुछ लोग उन दोनों के रिश्ते से जलते हैं और नजर लगा देते हैं।

तनुजा उनकी बात पर हामी भरती हैं और धर्मेंद्र बहुत ही प्यारा जवाब देते हुए कहते हैं, “भाड़ में जाएं” तनुजा भी कहती हैं, भाड़ में जाएं।” धर्मेंद्र ये कहते हुए वीडियो खत्म करते हैं, “वैसे भी, मैं अपने प्रिय दोस्त के साथ बैठा हूं। दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। वीडियो को देख साफ जाहिर होता है कि वो दोनों सच में बहुत पक्के दोस्त हैं।

“एक्टर की इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”नजर ना लगे आपको।” अन्य फैन ने लिखा, ”आप दोनों कितने प्यारे हैं।” मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा,”आप महान हैं पाजी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।” एक फैन ने लिखा, फिल्म दो चोर के गाने “चाहे रहो दूर चाहो रहो पास” में आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लग रहे थे।

अगर धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, जया बच्चन और रणवीर सिंह भी हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र अपने 2 में भी काम करने वाले हैं।