
धर्मेंद्र ने अपने जमाने की ज्यादातर एक्ट्रेसेस संग काम किया है। इसमें एक एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी रही हैं। मौसमी संग धर्मेंद्र ने करीब दस फिल्में की हैं।

बॉलीवुड के हीमैन और रोमांटिक हीरो दोनों का ताज धर्मेंद्र के पास रहा है।

80 के दशक में जब मौसमी चटर्जी पर्दे पर आईं तो उनकी जोड़ी धर्मेंद्र के साथ भी खूब जमी थी।

धर्मेंद्र और मौसमी एक दूसरे को पर्दे पर काम करने से पहले से ही जानते थे।

मौसमी शादी के बाद फिल्मों में आई थीं और मौसमी के ससुर धर्मेंद्र के बहुत अच्छे दोस्त थे।

इस लिहाज से मौसमी धर्मेंद्र को भी सुसर की तरह ही मानती थीं।

हालांकि, धर्मेंद्र संग उनकी रोमांटिक जोड़ी पर्दे पर खूब पसंद की गई थी।

मौसमी ने एक किस्सा भी रियलिटी शो में शेयर किया था कि धर्मेंद्र उनकी ऑफस्क्रीन बिलकुल बड़े भाई और पिता की तरह केयर करते थे।

धर्मेंद्र ने एक बार उन्हें फिल्मी पार्टी से इसलिए तुंरत लौटा दिया था, क्योंकि वह अकेले वहां आई थीं। धर्मेंद्र ने अपने भाई से कहकर उन्हें घर पहुंचावाया था। Photos: Social Media