इस वक्त रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन फिल्म से ज्यादा इस वक्त जो चर्चा में है वो धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक। इसे लेकर अभिनेता को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन उन्हें इससे खासा फर्क नहीं पड़ रहा है। 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र का किस इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है।
मेरे बाएं हाथ का खेल है…
हाल ही में फिल्म को लेकर रखे गए एक इवेंट में धर्मेंद्र ने इस बारे में बात की। इस कार्यक्रम में Rocky Aur Rani kii Prem Kahani की पूरी टीम पहुंची हुई थी। इस दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि उनके और शबाना के किस को लेकर कई लोग उन्हें कई तरह के सवाल कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने कहा,”कई लोगों के मेरे पास किसी सीन को लेकर मैसेज भी आए हैं, मैंने बोला ये तो मेरे बाएं हाथ का खेल है।”
इसके अलावा धर्मेंद्र पहले भी इस सीन को लेकर कह चुके हैं कि ये सीन फिल्म की जरूरत थी। धर्मेंद्र का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के इस बिंदास अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं किसिंग सीन
धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें पता चला है लोग उनके और शबाना के किसिंग सीन से काफी हैरान हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने कहा कि उनको लग रहा है लोगों को उनसे इसकी उम्मीद नहीं थी, इसलिए ऐसा रिएक्शन मिल रहा है। अपनी फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “आखिरी बार मैंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था। उस वक्त लोगों ने इसकी तारीफ की थी।”
दरअसल फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी को दो बिछड़े हुए लवर्स दिखाया है। जो कई सालों के बाद एक दूसरे से मिलते हैं। इस बारे में धर्मेंद्र ने कहा जब करण जौहर ने उन्हें फिल्म में इस सीन के बारे में बताया तो उन्हें समझ आ गया था कि फिल्म के लिए ये सीन जरूरी है। एक्टर ने ये भी बताया कि इस सीन के लिए उनसे किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई, उन्होंने अपनी मर्जी से इस सीन के लिए हां कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शबाना और उन्हें इसे फिल्माने में अजीब नहीं लगा, क्योंकि सीन को बहुत खूबसूरत तरीके से शूट किया गया था।